Advertisment

Rampur News: खेलों की गूंज से गूंजा नगला उदय: माई भारत की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओ ने दिखाया दम

खेल और युवा शक्ति का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब ज़िला रामपुर के ब्लॉक मिलक के ग्राम नगला उदय में माई भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-28 at 5.58.53 PM

दौड़ और कूद में प्रदर्शन करती छात्राएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। खेल और युवा शक्ति का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब ज़िला रामपुर के ब्लॉक मिलक के ग्राम नगला उदय में माई भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने वाला कार्यक्रम साबित हुआ, बल्कि खेलों के माध्यम से सामाजिक एकता, अनुशासन और टीम भावना का सशक्त उदाहरण भी बना।

इस आयोजन का मार्गदर्शन माहे आलम, उप निदेशक (माई भारत) के दिशा-निर्देशन में हुआ, जबकि स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का संचालन और समन्वय अरविंद राजपूत, रोहित श्रीवास्तव, पवन राजपूत, अक्षय राजपूत एवं सीमा राजपूत के सहयोग से किया गया। इन सभी ने आयोजन की योजना से लेकर मैदान की व्यवस्था और प्रतिभागियों के प्रोत्साहन तक प्रत्येक स्तर पर उत्कृष्ट भूमिका निभाई।

ग्राम नगला उदय के खेल मैदान में सुबह से ही उत्साह और जोश का वातावरण देखने योग्य था। युवा खिलाड़ी पूरे जोश और समर्पण के साथ विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेने पहुंचे। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, लंबी कूद तथा 100 मीटर और 1500 मीटर दौड़ जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दर्शकों की भारी भीड़ ने पूरे दिन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, और मैदान देशभक्ति तथा एकता के नारों से गूंज उठा।

पूर्णिया की टीम को वालीबाल में प्रथम स्थान

खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे-  वॉलीबॉल (बालक वर्ग) में पूर्णिया टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खमरिया टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में चंदन ने शानदार गति से दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, सौरभ द्वितीय रहे और लक्ष्यवीर तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद (बालक वर्ग) में अंकित यादव ने प्रभावशाली छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, विनय ने द्वितीय और राजा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Advertisment
WhatsApp Image 2025-10-28 at 5.58.55 PM
वालीबाल में भिड़ती टीमें। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बालिका वर्ग में नगला उदय की टीम प्रथम

बालिका वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नगला उदय टीम ने बेहतरीन टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रामनगर दतिया टीम ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में वंशिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रिया द्वितीय और रिमझिम तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं लंबी कूद (बालिका वर्ग) में सृष्टि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, पायल द्वितीय और यीशु तृतीय स्थान पर रहीं।

WhatsApp Image 2025-10-28 at 5.58.54 PM
विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

माहे आलम ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं हैं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की एक जीवंत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा,“स्वतंत्रता के बाद जब देश पुनर्गठन के दौर से गुजर रहा था, तब हमारे महान नेताओं ने एकता और अनुशासन को राष्ट्र की रीढ़ कहा था। खेल इन्हीं दोनों मूल्यों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन हैं। मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी केवल अपनी जीत के लिए नहीं खेलता, बल्कि वह अपने गाँव, अपने जनपद और अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है। खेल व्यक्ति में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, परिश्रम और टीम भावना का विकास करते हैं, और यही तत्व एक सशक्त राष्ट्र की पहचान हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाएँ और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के विचार को व्यवहार में लाएं। माहे आलम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त माध्यम हैं, और माई भारत का उद्देश्य यही है कि हर गाँव का युवा खेल, संस्कृति और सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए।

कार्यक्रम का समापन विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत कर किया गया। खिलाड़ियों के चेहरे पर गर्व और आत्मविश्वास की चमक थी। आयोजन में सहयोग देने वाले अरविंद राजपूत, रोहित श्रीवास्तव, पवन राजपूत, अक्षय राजपूत एवं सीमा राजपूत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ग्राम नगला उदय में आयोजित यह ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता न केवल खेल भावना का प्रदर्शन थी, बल्कि ग्रामीण युवाओं के आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता का उत्सव भी बनी। पूरे दिन मैदान में गूंजते नारे, युवाओं की उमंग और दर्शकों का उत्साह यह साबित कर रहे थे कि भारत का भविष्य उसके युवाओं के हाथों में सुरक्षित और सशक्त है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Rampur News: स्वदेशी अपनाकर देश की माटी से जुड़ें, विकसित भारत की नींव है स्वदेशी अपनाना : देवेन्द्र चौधरी

Rampur News: जिला अस्पताल में 600 बेड के मेडिकल कालेज की मांग, व्यापारियों ने प्रदर्शन करके सौंपा ज्ञापन

Rampur News: हजरत शाह सकलेन अकेडमी ऑफ़ इंडिया ने कराया 29 जोड़ों का निकाह

Advertisment

Advertisment
Advertisment