Advertisment

Rampur News: रेलपथ ओवरहालिंग के लिए शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग 7 दिन के लिए बंद

शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग एक सप्ताह के लिए फिर बंद कर दिया गया है। इससे पहले 7 से 14 नंबर तक फाटक बंद रहा था। अब फिर 7 दिसंबर तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

author-image
Akhilesh Sharma
1003097554

शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग एक सप्ताह के लिए फिर बंद कर दिया गया है। इससे पहले 7 से 14 नंबर तक फाटक बंद रहा था। अब फिर 7 दिसंबर तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव व प्रवक्ता काशिफ खां ने मरम्मत कार्य के नाम पर हर माह एक एक सप्ताह के लिए शंकरपुर पटवाई मार्ग पर यातायात बंद किए जाने पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि यह महत्वपूर्व मार्ग है और रेलपथ की ओवरहालिंग के लिए लम्बे समय तक फाटक बंद करने से दर्जनों गांवों के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दीनपुर, मनकरा, भंडपुरा, राजारामपुर, खजुरिया, कलरख, हरियाल, लालपुर, पटरिया, निस्वा, नदनऊ समेत तमाम गांवों के लोग परेशान हैं। भंडपुरा में उर्स शरीफ में दूर दराज से पहुंचने वाले अक़ीदतमंदों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछली बार फाटक बंद किए जाने की सूचना भी पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं दी गई थी। 

IMG-20251201-WA0230

उन्होंने प्रवर मंडल अभियंता तृतीय मुरादाबाद से मांग की है कि रेलपथ की ओवरहालिंग का कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाए ताकि यातायात चालू हो सके।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: यातायात माह के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित

Advertisment

Rampur News : बीबी फ़ातिमा ज़हरा की शहादत पर मजलिसों का एहतमाम

Rampur News: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने ऐतिहासिक गांधी समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि

Rampur News: SIR के चलते कुछ विरोधी अपने नकारेपन और नाकामी का ठीकरा चुनाव आयोग और सरकार पर फोड़ रहे: नकवी

Advertisment
Advertisment