/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/1003037428-2025-11-17-17-15-16.jpg)
मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना ज़की हसन।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी बीबी फ़ातिमा ज़हरा (स.अ.) की शहादत पर मजलिसों का एहतमाम ख़ादिमीन-ए-जनाब-ए-ज़हरा (स.अ.) रामपुर की जानिब से बीबी फ़ातिमा ज़हरा (स.अ.) की शहादत की याद में 3 रोज़ा मजलिसों का आयोजन मक़ाबिरुल मोमिनीन स्थित मस्जिद में किया गया। पहली मजलिस को इमाम-ए-जुमा रामपुर मौलाना अली मोहम्मद नक़वी साहब ने ख़िताब किया।
बाक़ी दो दिनों में मुंबई से तशरीफ़ लाए मौलाना ज़ैकी हसन साहब ने मजलिसों से ख़िताब फ़रमाया और बीबी फ़ातिमा (स.अ.) की ज़िंदगी, उनके सब्र और मौला अली (अ.स.) की विलायत के दिफ़ा में उन्होंने जो अज़ीयतें बर्दाश्त कीं, उन पर तफ़सील से रोशनी डाली।
मजलिस में सोज़ख्वानी के फ़राइज़ जनाब तकी अब्बास वा हसन मेहदी रामपुरी ने अंजाम दिए व पेशख्वानी राशीद ऐजाज़, अब्बास हैदर सहरी, वा मोहम्मद हैदर सहरी ने की। इन मजलिसों में रामपुर के मोमिनीन बड़ी तादाद में मौजूद रहे।
यह भी पढें:-
Rampur News: ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन 20 नवंबर से
Breaking news: दो पैन कार्ड मामले में आजम खां और अब्दुला को 7-7 साल की सजा
Rampur News: अभियान में 36 वाहन किए सीज, 2.79 लाख रुपये का ठोका जुर्माना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us