/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/456-2025-07-25-20-44-05.jpeg)
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजन और इंसेट में मृतक की फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
सैदनगर रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शुक्रवार सुबह 6 बजे बाइक सवार शोरूम स्वामी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सैदनगर चौकी क्षेत्र निवासी हर प्रसाद का 24 वर्षीय बेटा राजकुमार बुधवार को अपनी भांजी का मुंडन करवाने के लिए हरिद्वार गया था।मुंडन करवाने के बाद रिश्तेदारों के साथ मुरादाबाद रुक गया था। शुक्रवार सुबह को वह बाइक से वापस घर आ रहा था।कि सैदनगर दलपतपुर रोड के नगली के सामने सुबह 6 बजे सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच किसी हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो बहनों और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे दिन घर पर लोगों का तांता लगा रहा।राजकुमार का लालपुर में कपड़ों का शोरुम था।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 11 हजार पावर के बिजलीघर की सीटी फटने से आपूर्ति ठप, उपभोक्ता बेहाल
Rampur News: मंसूरपुर के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
Rampur News: सावन के तीसरे सोमवार की वजह से हाईवे पर आज से फिर बंद हो जाएंगे भारी वाहन
Rampur News: लूट की घटना का पर्दाफाश, मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार