/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/12111-2025-07-25-20-01-27.jpeg)
डीएम एसपी हाईवे पर निरीक्षण करते। फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कावड़ यात्रा के लिए शुक्रवार से एक बार फिर हाईवे पर भारी बंद के संचालक पर रोक लगा दी जाएगी। ट्रैफिक डायवर्जन शुक्रवार की शाम से लागू होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर खुले प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है।
सावन माह में कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर जल अभिषेक करने के लिए पिछले सप्ताह शनिवार से रूट डायवर्ट किया गया था। जोकि बुधवार तक लागू रहा। अब सावन के तीसरे सोमवार है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन फिर सक्रिय हो गया है। तीसरे सोमवार पर इस बार कावडियो की संख्या बढ़ाने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस कोसी जीरो पॉइंट से लेकर शहजाद नगर जीरो पाइंट बेरियर लगाने का कार्य करती रही। इसके अलावा बाईपास पर भी पुलिस विभाग के अफसर जायजा लेते रहे। पुलिस की ओर से हाईवे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। यातायात प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि इस बार कांवड़ियों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है इसलिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। ड्यूटी लगा दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: लूट की घटना का पर्दाफाश, मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार
RAMPUR NEWS: बेसिक शिक्षा विभाग का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी, खेलकूद प्रतियोगिताओं पर जोर
Rampur weather news: आद्रता 90% तक पहुंची, चिलचिलाती धूप और उमस से गर्मी में बेहाल नौनिहाल