/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/3456-2025-07-28-18-48-42.jpeg)
शिवपुराण कथा में आरती करते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शक्ति दरबार में चल रही शिव महापुराण कथा में तीसरे दिन पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने कहा कि पुराणों में तीर्थयात्री बनने की विधि बताई गई है, कि जो भक्त श्रद्धा भक्ति में डूबे रहते हैं और पवित्रता बनाए रखने में सहायक हैं वह पुण्य प्राप्त करते हैं। जो लोग पवित्र नदियों में वहां साबुन शेम्पू से स्नान करते हैं, कपड़े धोते हैं, मल मूत्र अपवित्रता करते हैं तो वह पाप के भागी होते हैं। उनका पाप यज्ञ हवन करने से सही होता है।
कथा वाचक ने कहा कि इस संसार में भगवान भोलेनाथ शिव चरित्र को अमृत मयी प्रसाद रूपी रसायन पान कीजिए और पार्वती जन्म नाम करण शिव के पति रूप में पाने के लिए नारद जी के उपदेश से तप करा 86 हजार वर्ष तक तप किया है। बताया कि कल शिव पार्वती विवाह कथा महोत्सव मनाया जायेगा।
इस महान महोत्सव में शामिल रहे भक्त प्रदीप कुमार अग्रवाल घी वाले, आशीष गोयल, राघवेन्द्र गुप्ता, राम भरोसे लाल यादव, किशन लाल, श्वदेश ठाकुर, नारायण शर्मा, विवेक शर्मा, तिलक राज, संटी, मुकुल रावत अनिल गुड्डू, इज्जू कैलाश, सुधा ,ओम मंजू शर्मा, केशव, माधव चंद्रा, अंबरीष आशा आदि रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/123-2025-07-28-18-50-15.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: गायत्री परिवार महिला ने हर्षोल्लास से मनाया तीज उत्सव
Rampur News: शिकंजाः 164 उपभोक्ताओं के घर से पकड़ी 22.25 लाख की बिजली चोरी