/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/12-2025-07-28-16-41-30.jpeg)
कुमार तनय वैश्य सभा के तीज उत्सव में मौजूद महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कुमारतनय वैश्य यूथ क्लब का हरियाली तीज का कार्यक्रम रविवार रात्रि होटल रेडियंस पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ नूपुर गुप्ता ग्रुप गणेश वंदना के साथ बहुत ही सुंदर नृत्य के द्वारा प्रस्तुत की गई।
आंचल, राशि, एकता, शिल्पी, एवं मानसी गुप्ता द्वारा बहुत ही सुंदर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। सास बहु, मां और बेटी द्वारा अलग अलग बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कन्वीनर द्वारा बीच में सरप्राइस गेम ब कपल गेम भी कराए गए। कार्यक्रम संयोजक सुनीता गुप्ता एवं नयना कक्कड़ गुप्ता ने इस बार तीज का सलेक्शन रखा जो कि रॉयल रानियां थीम पर आधारित था। जिसमे सभी महिलाएं कोई राजस्थानी, मारवाड़ी, कोई हरियाणवी भेष भूषा में नजर आई। सभी बहुत सुंदर लग रही थीं विभिन्न प्रकार के गेम के द्वारा तीज का सलेक्शन किया गया। जिसमे विनर रही तनवी गुप्ता w/o तुषार गुप्ता और रनर अलका गुप्ता w/o हरि प्रकाश चांदीवाला संयोजक सुनीता एवं नयना ने दोनों को ताज पहनाया और पुरस्कार दिया। अध्यक्ष सुनीत गुप्ता ने दोनों ही कन्वीनर को सुंदर एवं सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/1345-2025-07-28-16-43-32.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाएगी जिला यादव सभा, बैठक में बनी रणनीति