Advertisment

Rampur News: हरियाली तीज उत्सव में राजस्थानी, मारवाड़ी और हरियाणवी वेशभूषा में नजर आईं महिलाएं

कुमार तनय वैश्य समाज का हरियाली तीज कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाएं राजस्थानी, मारवाड़ी और हरियाणवी वेशभूषा में नजर आईं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कुमार तनय वैश्य सभा के तीज उत्सव में मौजूद महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कुमारतनय वैश्य यूथ क्लब का हरियाली तीज का कार्यक्रम रविवार रात्रि होटल रेडियंस पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ नूपुर गुप्ता ग्रुप गणेश वंदना के साथ बहुत ही सुंदर नृत्य के द्वारा प्रस्तुत की गई।

आंचल, राशि, एकता, शिल्पी, एवं मानसी गुप्ता द्वारा बहुत ही सुंदर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। सास बहु,  मां और बेटी द्वारा अलग अलग बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कन्वीनर द्वारा बीच में सरप्राइस गेम ब कपल गेम भी कराए गए। कार्यक्रम संयोजक सुनीता गुप्ता एवं नयना कक्कड़ गुप्ता ने इस बार तीज का सलेक्शन रखा जो कि रॉयल रानियां थीम पर आधारित था। जिसमे सभी महिलाएं कोई राजस्थानी, मारवाड़ी, कोई हरियाणवी भेष भूषा में नजर आई। सभी बहुत सुंदर लग रही थीं विभिन्न प्रकार के गेम के द्वारा तीज का सलेक्शन किया गया। जिसमे विनर रही तनवी गुप्ता w/o तुषार गुप्ता और रनर अलका गुप्ता w/o हरि प्रकाश चांदीवाला संयोजक सुनीता एवं नयना ने दोनों को ताज पहनाया और पुरस्कार दिया। अध्यक्ष सुनीत गुप्ता ने दोनों ही कन्वीनर को सुंदर एवं सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।

रामपुर
तीज विनर तनवी गुप्ता व रनर अलका गुप्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कंपटीशन की तैयारी कर रहे एएनएम के भाई को युवती ने फंसाया, शादी का दबाव बनाने को सोशल मीडिया पर की अभद्र पोस्ट, रिपोर्ट दर्ज

Rampur News: कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाएगी जिला यादव सभा, बैठक में बनी रणनीति

Advertisment

Rampur News: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा हाइवे, केसरिया रंग में रंगा, विधायक आकाश ने पुष्पवर्षा कर किया कांवड़ियों का स्वागत

Rampur News: टांडा के चंदूपुरी में दिन दहाड़े घर से सोने-चांदी के आभूषण और 25000 की नगदी निकाल ले गया चोर, चाकू लहराते हुए भागा

Advertisment
Advertisment