Advertisment

Rampur News: छुट्टी पर गए थे, वापस नहीं लौटे 7 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंड

रामपुर में पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह छुट्टी लेकर गए थे और आज तक वापस नहीं लौटे। इनमें दो मुख्य आरक्षी भी शामिल हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

एसपी विद्या सागर मिश्र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। छुट्टी से वापस नहीं लौटने पर पुलिस अधीक्षक ने सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से अन्य पुलिस कर्मियों में खलबली  मची हुईं हैं।

सस्पेंड किये पुलिस कर्मियों में थाना मिलक के मुख्य आरक्षी हर्षवर्धन, पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी मोचेंद्र कुमार शामिल हैं। इसके अलावा स्थानीय अधिसूचना इकाई के आरक्षी अश्वनी, पुलिस लाइन के आरक्षी रोहिताश, अनुज पवार, आर्या यादव और महिला आरक्षी रचना को भी निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि  यह सभी पुलिसकर्मी आकस्मिक और उपाराजित छुट्टियों पर गए थे। छुट्टियां खत्म होने के बाद भी वह बिना किसी सूचना की ड्यूटी पर नहीं लौटे। उत्तर प्रदेश अधीक्षक श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 171 के तहत इन सभी के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: किला गेट, रजा इंटर कॉलेज, नवाब गेट क्षेत्र खारी कुआं क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध कटौती, व्यापारी आक्रोशित

Rampur News: डा. एसपी सिंह सेवानिवृत्त, डा. सत्यमूर्ति तोमर बने कार्यवाहक सीएमओ

Advertisment

Rampur News: डा. एसपी सिंह सेवानिवृत्त, डा. सत्यमूर्ति तोमर बने कार्यवाहक सीएमओ

Rampur News: किला गेट, रजा इंटर कॉलेज, नवाब गेट क्षेत्र खारी कुआं क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध कटौती, व्यापारी आक्रोशित

Advertisment
Advertisment