रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक अधीक्षण अभियंता महफूज़ आलम के साथ हुई। जिसमें बहुत विस्तार से बिजली समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। अधीक्षण अभियंता ने हरेक समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जिसमें बिजली क्षेत्र में आपूर्ति ,बिलिंग और बिजली चेकिंग तीनों मुद्दे मुख्य रूप से शामिल रहे। जिन पर गंभीर चर्चा हुई। क्योंकि व्यापार मंडल ने इन मुद्दों पर बराबर नजर रखी है। इन मुद्दों को आज की तरह लगातार आगामी मीटिंगों में भी रखकर लोगों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि सब स्टेशन किला गेट, रजा इंटर कॉलेज, नवाब गेट क्षेत्र खारी कुआं पर सबसे ज्यादा समस्याएं बनी हुई है। यहां पर बिजली आपूर्ति लंबे लंबे समय तक बाधित होने के बावजूद अभिलेखों में विद्युत आपूर्ति चालू दर्शाई गई है। भीषण गर्मी में लोगों को परेशान किया जा रहा है और दिन में 15 से 20 बार कटौती की जा रही है और गलत - सलत तरीके के बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं जिनको ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं को इधर उधर चक्कर काटने पर मजबूर किया जा रहा है जबकि बिजली चोरी काफी हद तक कम हो गई है लेकिन बिजली की दरों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी और लगातार बाधित आपूर्ति की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के स्मार्ट मीटर जो लगाए गए थे उनके आज तक बिल नहीं आए हैं।
इस पर अधीक्षण अभियंता ने तत्काल बिजली घर के अधिकारियों को लाइन पर लिया और समस्याओं को दूर करने के लिए निर्देश दिये। व्यापार मंडल को आश्वासन दिया है कि इन सब समस्याओं का बहुत जल्द समाधान करा दिया जाएगा अगले 24 घंटों में ही आपको फ़र्क नज़र आयेगा वरना लापरवाह कर्मियों पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस अवसर पर महामंत्री शाहिद शम्सी, नगरअध्यक्ष शोएब मोहम्मद खा,युवा जिलाध्यक्ष सरदार अवतार सिंह कोषाध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, नगर युवाध्यक्ष इमरान सलीम, उपाध्यक्ष बिलाल शम्सी, पुष्कर अग्रवाल,हारिस शम्सी,फैसल हबीब,नजमी खान शहाब ,मुराद खान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: डा. एसपी सिंह सेवानिवृत्त, डा. सत्यमूर्ति तोमर बने कार्यवाहक सीएमओ
Rampur News: सोमवार को झमाझम बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत तो जलभराव ने की आफत
Rampur News: सीएमओ, एसीएमओ के खिलाफ बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में मामला दर्ज, नोटिस
Rampur News: एंटी करप्शन की टीम ने संविदा कर्मी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा