/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/whatsapp-pm-2025-07-07-17-10-44.jpeg)
नगर पालिका Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। हाउस और वॉटर टैक्स की आपत्तियों को लेकर नगर पालिका प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने टैक्स विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि आपत्तियों के निस्तारण मे किसी भी तरह की कोई कमी नही आनी चाहिए। साथ ही टैक्स की गति को बढ़ाया जाए।
नगर पालिका परिषद की और से हाउस, वॉटर टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं। यह नोटिस वर्ष 2019 से टैक्स लगाकर भेजे जा रहे हैं। नोटिस को लेकर शहर के लोगो मे काफी खौफ है। इसको लेकर कमरा नंबर 3 मे आपत्तिया दर्ज करा रहे है। इसको लेकर टैक्स की वसूली काफी धीमी हो गयी। गति धीमी होने पर जिला अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट काफी नाराज़गी जता चुके है। इन दोनों ने हर माह लक्ष्य के अनुसार टैक्स की गति बढ़ाया जाए। लेकिन इसको लेकर अधिशासी अधिकारी ने रव्य्ये को सखत कर लिया है। उन्होंने टैक्स विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कर को लेकर जो लोग आपत्ति दर्ज करा रहे है। उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराए। टैक्स वसूली और आपत्तियों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बल्कि कार्यवाही अवश्य होगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले
Rampur News:रामपुर में आज दिन में 90% बारिश की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
Rampur News : तीन देशों के राजदूतों ने रामपुर के इमामबाड़ा कोठी खासबाग में देखा छुरियों का मातम