Advertisment

रामपुर न्यूजः नगर पालिका की कर वसूली कम होने पर कर अधीक्षक ने लगाई क्लास

रामपुर नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक शमीम अहमद ने कम वसूली होने पर राजस्व निरीक्षकों की जमकर क्लास लगाई। कहा कि वसूली के लिए तेजी के साथ अभियान चलाएं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

नगर पालिका रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक ने कम वसूली होने पर राजस्व निरीक्षक,मांग लिपिक वसूली कर्ता  की  क्लास लगाई है साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जोन में 2 लाख से कम की वसूली कम नहीं होना चाहिए। अन्यथा संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
जिलाधिकारी का कर वसूली को लेकर जनपद की सभी निकायों पर काफी जोर है। कलेक्ट सभागार में हर माह आयोजित समीक्षा में संबंधित ईओ को  निर्देशित किया जाता है कि वसूली की गति को बढ़ाया जाए। लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका परिषद के कर विभाग में वसूली को लेकर हीला हवाली बरती जा रही है। इसी को लेकर सिटी  मजिस्ट्रेट भी काफी नाराजगी जता चुके हैं। इसी को लेकर कर अधीक्षक शमीम अहमद ने सभी  राजस्व निरीक्षकों को  कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी ज़ोन में प्रतिदिन वसूली 2 लाख से कम नही नही होनी चाहिए।  चेतावनी दी हैं कि वसूली में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-

रामपुर न्यूजः भाजपा जिलाध्यक्ष ने समस्याएं लेकर आए लोगों को योगाभ्यास कराया, बताया योग का महत्व

रामपुर न्यूजः शौकत अली रोड की स्ट्रीट लाइट बंद होने से सड़क पर छाया अंधेरा

Advertisment

रामपुर न्यूज: आजमगढ़ के डीएम के खिलाफ दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन, अभियंताओं का हंगामा

रामपुर न्यूजः कीटनाशी विक्रय प्रतिष्ठानों पर जिला कृषि अधिकारी ने की छापमारी, मची खलबली

Advertisment
Advertisment