/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/whatsapp-image-2025-06-18-21-26-37.jpeg)
कीटनाशक की दुकानों पर जांच करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने खरीफ फसलों के दृष्टिगत कृषकों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशी उपलब्ध कराने हेतु जनपद के विभिन्न कीटनाशी विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापमारी की। छापेमारी के दौरान तहसील टांडा मानकपुर बंजरिया के मै० नवयुग महिला सहकारी समिति , मै० सुल्तान पेस्टीसाइड , मै० पंजाब पेस्टीसाइड्स, मै० ग्रीन एग्रीकल्चर स्टोर और सूरतपुर के मै० आर्य पेस्टीसाइड्स का निरीक्षण किया।
उन्होंने कीटनाशी के 4 नमूने ग्रहीत किये। ग्रहीत किये गये कीटनाशी नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। इसके अतिरिक्त मै० शारिक एग्री जंक्शन सैदनगर एवं ख्वाजा एग्री जंक्शन सैदनगर पर अन्य नियमित्ताओं के संबंध में कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही कीटनाशी का क्रय करें।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रजा बिजली घर में फ्लैश ओवर, 17 घंटे तक ठप रही बिजली, बिलबिलाए रामपुर के लोग
रामपुर न्यूजः क्लब फुट डे पर जिला अस्पताल में बच्चों की हुई जांच, सीएमएस बोले- यह लाइलाज बीमारी नहीं