Advertisment

Rampur News: मुफ्ती महबूब अली को खिराज-ए-अकीदत पेश, उनके जीवन पर जिया-ए-वजीह विशेषांक छापेगा मदरसा फुरकानिया

हजरत मौलाना मुफ्ती महबूब अली कादरी वजीही को खिराज-ए-अकीदत पेश करने का सिलसिला जारी है। मदरसा फुरकानिया ने फैसला किया है कि उनके जीवन पर जिया ए वजीह विशेषांक निकालेगा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मदरसा फुरकानिया में दुआ-ए-मग़फिरत पर यह महफिल में बोलते मौलाना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। हजरत मौलाना मुफ्ती महबूब अली साहब कादरी वजीही के इंतेकाल पर मलाल पर ताजिएती सिलसिला जारी है। दूर दूर से मौलाना आ रहे हैं और उन्हें खिराजे अकीदत पेश कर रहे है। मदरसा फुरकानिया ने फैसला किया है कि मुफ्ती साहब की जिंदगी पर एक जिया ए वजीही विशेषांक निकाला जाएगा। 

रामपुर
मदरसा फुरकानिया में दुआ-ए-मग़फिरत की महफिल में मौजूद मौलाना । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

गुजिश्ता रोज़ मदरसा मिस्बाहुल उलूम (पनवडिया), मदरसा फुरकानिया जामियातुल बनात, मदरसा फैजुल उलूम सनवे स्कूल, फुरकानिया गर्ल्स स्कूल, मरकजी मदरसा जामे उल उलूम फुरकानिया और उसकी 22 शाखाओं में कुरान ख्वानी और दुआ-ए-मग़फिरत की गई। खानकाहे नियाजिया बरेली, खानकाहे ऐजाजिया, खानकाहे सुलतानी, दरगाह हजरत बाबा फरीदी रजबपुर, खानकाह जनेठा शरीफ नौशाही के नुमाइंदगान ने हजरत मुफ्ती साहब अलैहिर्रहमा की रिहाईशगाह पर पहुंचकर ताज़ियत पेश फरमाई।

रामपुर
मदरसा फुरकानिया में मौजूद मौलाना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

दिल्ली से जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी पहुंचे

Advertisment

दिल्ली के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी, मुफ़स्सिर-ए-कुरान मुफ्ती मोहम्मद ओवैस खां फुरकानी, दरगाह हजरत शाह इब्न-ए-बदर चिश्ती के सैयद ओवैस मुस्तफा रिजवी और सूफी हुसैन अहमद चिश्ती, दरगाह हजरत शाह बगदादी के सैयद चाँद मियां, सैयद साजिद मियां, मुकर्रम हुसैन सिद्दीकी व नबील सिद्दीकी जनाब मुस्तफा अहमद, काशिफ खान, मोईन पठान, अब्दुल सलाम साबिक चेयरमैन अथर खान व मोहम्मद हसन खां बिलासपुर वगैरह हजरात ने खानकाहे अहमदीया कादरिया पहुंचकर हजरत मुफ्ती साहब की रूह को ईसाल-ए-सवाब किया।

रामपुर
मदरसा फुरकानिया में मौजूद मौलाना व शहर के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

असम से हैलालाकंदी व कचाड़ के लातदाद मदारिस भी पहुंचे

असम के जिला करीमगंज, हैलालाकंदी और कचाड़ के लातदाद मदारिस के असातजा ने रामपुर पहुंचकर अपने उस्ताद मुफ्ती महबूब अली साहब को खिराज-ए-अकीदत पेश किया। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शोबा अरबी व इस्लामियात के प्रोफेसर हजरात डॉ. कफील कासमी, ओबैद इकबाल आसिम और डॉ. नदवी ने जनाजे में भी शिरकत फरमाई। खुसरो फाउंडेशन के डॉ. हफीजुर्रहमान फुरकानी देहलवी भी शरीक-ए-जनाजा हुए।

Advertisment
रामपुर
मदरसा फुरकानिया में मौजूद लोग दुआ करते हुए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यमुनानगर हरियाणा से पीर नूरुद्दीन और मुनीरुद्दीन पहुंचे

यमुना नगर साढौरा (हरियाणा) के नायब सज्जादा नशीन पीर नूरुद्दीन और पीर मुनी रुददीन ने भी जनाजे में शिरकत फरमाई। रविवार के दिन सुबह दस बजे जामा मस्जिद में सोयम की फातिहा में सैकड़ों हजरात ने कुरान ख्वानी और कुल में शिरकत फरमाई। इस मौके पर काजी शहर सैयद खुशनूद मियां साहब, इमाम जामा मस्जिद मौलवी ऐतेसामुल्लाह खां वजीही, मुफ्ती शहर मौलवी मोहम्मद मकसूद फुरकानी, इमाम शहर मौलवी मोहम्मद नासिर खां कादरी, मौलवी यासीन अहमद खां वजीही और मुफ्ती आजम डॉ. जफर अली अंजुम वजीही ने अपने अपने ताल्लुक से वाकेआत व एहसासात को बयान फरमाया। उस्ताजुल कुर्रा कारी फरहत सुल्तान खां फुरकानी और मौलवी मोहम्मद हसीब फुरकानी के शागिर्दों ने पुरकैफ अंदाज में तिलावत कुरान करीम और कुल शरीफ पढ़ा।

रामपुर
मदरसा में दुआ के दौरान मौजूद शहर के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

काजी शहर की दुआ-ए-मग़फिरत पर यह महफिल साढ़े ग्यारह बजे खत्म हुई। इसके बाद दोपहर 12 बजे फुरकानिया हाल में जामे उल उलूम फुरकानिया के असातजा व तलबा ने कुल शरीफ पढ़ा और इमाम शहर मौलवी मोहम्मद नासिर खां फुरकानी ने दुआ-ए-मग़फिरत फरमाई। इस मौके पर ऐलान किया गया कि हजरत मुफ्ती साहब अलैहिर्रहमा की जीवन कार्या पर जिया-ए-वजीह का विशेषांक छापा जायेगा।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: अनियमितता मिलने पर एक लाइसेंस निलम्बित, कारण बताओ नोटिस जारी

Rampur News: जिले में ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित कर तत्काल सुधार कराने के निर्देश

Rampur News: शैक्षिक महासंघ ने विधायक आकाश सक्सेना को सौंपी हमारा.विद्यालय हमारा स्वाभिमान के संकल्प पत्र की कापी

Rampur News: एक साल कार्यकाल बढ़ने पर मंडलायुक्त को सिख समाज ने किया सम्मानित

Rampur News: रामपुर में एक लाख किसानों ने नहीं कराई फार्मर रजिस्ट्री, नहीं मिलेगी सम्मान निधि और सुविधाएं नहीं मिलेंगी

Advertisment
Advertisment