/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/1002709077-2025-08-30-20-15-55.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। एग्रीस्टैक परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल बेस किसान रजिस्ट्री तैयार की जा रही हैं, जिसके लिए कृषक इस पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in पर या Farmer Registry UP एप या जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषि, राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी के माध्यम से सम्पर्क कर भी कृषक बन्धु अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते हैं।
फार्मर रजिस्ट्री में मुख्यतः कृषक की भूमि का विवरण संकलित होगा तथा आधार सहमति से उनको सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित प्राप्त होगा जिससे अभिलेखों को बार-बार उपलब्ध कराने से मुक्ति मिलेगी। प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। जिसके लिए कृषकों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रुप से पूर्ण करानी है। रामपुर जनपद में लगभग एक लाख प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों ने अपनी फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायी है। जिस कारण उनकी प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि बन्द हो सकती है साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो सकते हैं।
रामपुर में अब तक सिर्फ 59 प्रतिशत ही हुईं फार्मर रजिस्ट्री
किसानों की सुविधा के लिए जनपद के समस्त पंचायत सचिव/पंचायत सहायक आदि क्षेत्रीय कार्मिकों को Farmer sahayak के रुप में भी नामित किया गया है। जनपद में अब तक 59 प्रतिशत कृषकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री करायी जा चुकी है।
रामपुर में यह हाल है फार्मर रजिस्ट्री का
तहसील टोटल किसान रजिस्ट्री हुई प्रतिशत
बिलासपुर 28547 20299। 71.11
मिलक 58622 40632 69.31
रामपुर 79939 36427 45.57
शाहबाद 55263 34602 62.61
स्वार 47594 28382 59.63
टांडा 37050 22515 60.77
टोटल। 307015 182857 59.56
भूलेख पोर्टल फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल से लिंक, नहीं होगी परेशानी
उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने में पोर्टल सुगमता से कार्य कर रहा है, जिसमें कृषक फार्मर रजिट्री की वेबसाइट पर जाकर स्वंय भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। अब खतौनी में और आधार में नाम में आंशिक अन्तर होने पर भी फार्मर रजिस्ट्री हो रही है साथ ही अब फार्मर रजिस्ट्री का पोर्टल भूलेख से लिंक भी हो गया है। भूलेख में विवरण अपडेट होने पर कृषक की फार्मर रजिस्ट्री आसानी से हो जाएगी। कृषकों की सुविधा के लिए कृषि विभाग के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों, जनपदीय कार्यालय एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के पास भी फार्मर रजिस्ट्री करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। कृषक बन्धु उनसे सम्पर्क कर भी निःशुल्क फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए अपना आधार कार्ड, भूमि की खतौनी एवं आधार से पंजीकृत मोबाइल साथ ले जाना अनिवार्य है। किसान से अपील है कि अपने पंचायत सचिव/पंचायत सहायक/लेखपाल/कृषि तकनीकी सहायक या नजीदीकी जनसेवा केन्द्र से सम्पर्क कर तत्काल प्राथमिकता से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें, ताकि सभी योजनाओं का लाभ आपको सुलभ रुप से निरन्तर प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: इतिहास से अध्यात्मक तक विकसित होगा महाभारत कालीन पातालेश्वर महादेव भमरौआ शिव मंदिर
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा का बड़ा बयान: भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
Rampur News: नवागत सीएमएस ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने जिला चिकित्सालय रामपुर में कार्यभार संभाला