Advertisment

Rampur News: छत पर सो रहा था परिवार, चोरों ने घर से 10 लाख के जेवर और नकदी उड़ाई, बेटी की शादी के गहने भी ले गए

क्षेत्र के धनुपुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरी की वारदात उस समय हुई जब पूरा परिवार छत पर सो रहा था। चोरों ने अलमारी से करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नकदी चुरा ली।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

धनूपुरा में चोरी के बाद बैठा परिवार और बिखरा पड़ा सामान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टांडा रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कोतवाली क्षेत्र के धनुपुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरी की वारदात उस समय हुई जब पूरा परिवार छत पर सो रहा था। चोरों ने अलमारी से करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नकदी चुरा ली। गृह स्वामी नत्थू सिंह ने बताया कि इलाके में चोरों की दहशत के कारण गांव के अधिकतर लोग जाग रहे थे। वह भी परिवार के साथ छत पर बैठे थे। रात करीब 3 बजे सभी लोग सो गए। सुबह उनका बेटा रोहित रिम फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए उठा। उसकी पत्नी भी नीचे आकर खाना बनाने लगी।
जब वह कमरे में गई तो देखा कि अलमारी खुली पड़ी है। सोने-चांदी के आभूषणों के डब्बे खाली थे। चोर सोने की 6 झुमकी, 4 चूड़ी, 1 कंठी, 6 अंगूठी, 3 गले के हार, 3 पेंडल और 4,800 रुपये नकद ले गए। नत्थू सिंह ने बताया कि एक साल पहले बेटी की शादी हुई थी। वह अभी घर आई हुई थी और उसके सभी जेवर भी चोरी हो गए। चोरी की लिखित सूचना थाना टांडा पुलिस को सौंप गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्रामीणों का कहना है की शाम ढलते ही आसपास के गांव में चोर घुसने का शोर शराब शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सावन की शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में किया जलाभिषेक

Advertisment

Rampur News: 4.59 लाख गोवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं के लगेंगे खुरपका, मुंहपका के टीके

Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार कांवड़ यात्रा के लिए ब्रजघाट रवाना

Rampur News: चेयरपर्सन सना मामून ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं, कहा समाधान जरूर होगा

Advertisment

Rampur News: तीज महारानी पुष्पा गुप्ता, तीज क्वीन चुनीं गई राधिका अग्रवाल

Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट का हार्ट अटैक से निधन

Rampur News: 55 वर्षों से भगवान शिव की भक्ति में रमे हैं पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना

Advertisment
Advertisment