Advertisment

Rampur News: यावर खां बने युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष, युवाओं को जोड़ेंगे

युवा कांग्रेस के रामपुर ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ अल्वी ने प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला द्वारा यावर खां को नगर अध्यक्ष बनाए जाने का पत्र सौपा। पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा देश के लिए विनाशकारी साबित हो रही है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर यावर खां का स्वागत करते पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। युवा कांग्रेस कि बैठक युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनी कपूर के आवास पर सम्पन हुई जिसमे युवाओ से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनने एवं भाजपा कि जानविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया।

Advertisment

युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ अल्वी ने प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला द्वारा यावर खां को नगर अध्यक्ष बनाए जाने का पत्र सौपा। पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश के लिए विनाशकारी साबित हो रही है जिस तरीके से रूपये मे लगातार गिरावट हो रही है उसके लिए स्वयं मोदी सरकार कि गलत आर्थिक नीतियाँ ज़िम्मेदार है शर्म आनी चाहिए जो पिछली सरकारों पर आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छुपाना चाहते हैं अगर वह खुद के ब्यान स्वयं सुन ले तो वह खुद इस्तीफा देकर भाग जाएगे, देश के लिए भाजपा सिर्फ पनौती है जब से केंद्र और प्रदेश मे भाजपा कि सरकार आई है देश के बेरोज़गारी, महिला उत्पीड़न, असमानता बढ़ने लगी है जो देश के लिए चिंता का विषय है जनता को समझना होगा के देशहित मे कौन काम कर सकता है 

ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ़ अल्वी ने कहा युवा इस देश का भविष्य है भाजपा सरकार मे बेरोज़गारी दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है भाजपा सरकार रोज़गार देने मे असफल साबित हो रही है केंद्र कि मोदी सरकार ने कहा था के हम हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार देंगे लेकिन यह सिर्फ जुमला साबित हुआ यह सरकार सिर्फ जुमलों कि सरकार है 

नवनियुक्त युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष यावर खां ने कहा मेरा एक ही लक्ष्य है कांग्रेस को मज़बूत करना, क्योंकि कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है जो सिर्फ विकास कि राजनीति करती है बाकी सारे दल सिर्फ विनाश कि बात करते है। इस मोके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनी कपूर,ज़िला उपाध्यक्ष ज़ीशान रज़ा, सेवादल के प्रदेश विक्की मियाँ,युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव अज़ीमुद्दीन, चमरोआ विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद फाज़िल,मनी कुमार, अकरम सुलतान,कासीम अली, मोहम्मद शहज़ाद, अमान खां,अरसलान खां, फरहान खां, रहीम खां,तोसीफ खां, गर्भित अरोड़ा, अफ़ज़ल खां ,रवि राज, राहुल सैनी,संजय नोनिहाल आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Rampur News: मोबाइल, लैपटॉप से खुलेगा इतिन की आत्महत्या का राज

RAMPUR NEWS: जिला अध्यक्ष दीपक गोयल को भामाशाह पुरस्कार से विधायक ने किया सम्मानित

Advertisment

Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Advertisment
Advertisment