/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/screenshot-331-2025-08-22-10-47-09.png)
शिव चालीसा के बाद आरती करते पंडित मुन्ना हरि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। जिस तरह से सैयद इब्राहिम 1548 ईश्वी में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होकर रसखान कहलाए। ठीक उसी तर्ज पर रामपुर में मुन्ने सैफी आज रामपुर के लिए पंडित मुन्ना हरि के रूप में रामपुर के रसखान से कम नहीं हैं। उनकी अपार श्रद्धा और भक्ति प्रतिवर्ष होने वाले कार्यक्रमों में तो दिखाई देती ही है, वहीं वे पूरे साल रामपुर शहर या आसपास के धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर अपनी भक्ति को प्रदर्शित करते रहते हैं। द्वापर कालीन भमरौआ के पातालेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार की रात पंडित मुन्ना हरि ने शिव चालीसा उद्यापन के 16वें आयोजन में अपनी भक्ति का अनूठा प्रदर्शन किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/screenshot-350-2025-08-22-11-29-13.png)
भमरौआ मंदिर में यह 16वां शिव चालीसा उद्यापन का आयोजन गुरुवार की शाम शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान पंडित मुन्ना हरि ही थे। उन्हें पूरे शहर के लोग इस आयोजन के लिए तरह-तरह से सहयोग करते हैं। शाम को रुद्राभिषेक के साथ शुरू हुए आयोजन को पंडित कुलदीप शर्मा ने शुरू कराया। रुद्राभिषेक के साथ भालेनाथ और गौरा पार्वती का श्रृंगार किया गया। लेकिन कहीं कोई चूक न हो इसके लिए मुन्ना हरि पूरी तरह से सजग और सतर्क दिखाई दिए। यह आयोजन मुन्ना हरि व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं बल्कि शहर के लोगों को सुख-समृद्धि और निरोगी रहने के लिए करते हैं। सभी के लिए दुआएं मांगते हैं। देर रात भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा परिवार के साथ उपस्थित रहे। मुन्ना हरि ने उनका परंपरा के अनुसार सत्कार भी किया। कार्यक्रम में आरती के दौरान मुन्ना हरि ने अपनी भक्ति का अनोखा प्रदर्शन किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/screenshot-340-2025-08-22-11-30-35.png)
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी, भाजपा वरिष्ठ नेता जुगेश चंद्र अरोड़ा कुक्कू भाई कार्यक्रम सेवादार अश्वनी त्यागी, जिला ब्राह्मण सभा अध्यक्ष पंडित संजय शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता पंडित अवधेश शर्मा, नगर पालिका सभासद श्वेता शर्मा, बालाजी महंत शालिनी सक्सेना, मुकेश सक्सेना, मंदिर के पुजारी पंडित ललित प्रसाद, नरेश शर्मा, मंदिर पुजारी पंडित संजीव शर्मा, सुनील अग्रवाल बहुरानी, मनोज अग्रवाल, पंडित अतुल शर्मा, प्रिंस खत्री, पारसमणी, देवांश पांडे, प्रशांत गुप्ता, शिवम गुप्ता बदायूं नरेंद्र अरोड़ा आदि सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।
आइए जानें, कौन हैं पंडित मुन्ना हरि यानी रामपुर के रसखान
पंडित मुन्ना हरि रामपुर शहर के दोमहला के रहने वाले सैफी परिवार के हैं। इनका पूर्व का नाम मुन्ने सैफी था। 14 वर्ष की आयु में उन्हें सनातन धर्म से प्रेम जाग्रत हुआ। इसके बाद वे हिंदू-देवी देवताओं के प्रति आकर्षित हो गए। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित रामभरोसे लाल शर्मा के सानिध्य में आने के बाद उन्होंने ब्राहम्ण महासभा की बैठक आयोजित करके सभी की सहमति से उन्हें पंडित नाम लगाने की उपाधि प्रदान कर दी। तब से मुन्ने सैफी से पंडित मुन्ना हरि के नाम से विख्यात हो गए। मुन्ना हरि आज रामपुर के रसखान से कम नहीं है। रामपुर जिले के पांच महादेवों की वह प्रतिवर्ष सेवा करते हैं। भमरौआ मंदिर पर शिव चालीसा उद्यापन और रठौंडा मंदिर पर महाशिवरात्रि पर शिव विवाह के समय कार्यक्रम, काशीपुर में मां के मंदिर पर कार्यक्रम वे विशेष रूप से खुद करते हैं। पंडित की उपाधि मिलने के बाद वे उस उपाधि के रंग-रूप में ही रंगे रहते हैं। पूरा शहर उन्हें पंडित मुन्ना हरि नाम से सम्मान देता है। शहर का कोई भी धार्मिक आयोजन हो पंडित मुन्ना हरि की उपस्थिति के बिना अधूरा माना जाता है।
अटूट भक्त और सेवक हैं पंडित मुन्ना हरि
ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा कहते हैं कि हमारे परिवार से पंडित मुन्ना हरि का अधिक जुड़ाव रहा। पिता जी पंडित रामभरोसे लाल शर्मा का सानिध्य मिला तो समाज ने उन्हें अपने परिवार का सदस्य बना लिया। किसी को पंडित मुन्ना हरि से कभी कोई भेदभाव नहीं रहा। आज भी सभी धार्मिक आयोजनों में उनकी उपस्थिति को आवश्यक माना जाता है और अग्रणी भूमिका में रखा भी जाता है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/screenshot-353-2025-08-22-11-41-23.png)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भाकियू ने पंचायत में उठाईं किसानों की समस्याएं. तत्काल समाधान की मांग
Rampur News: दढ़ियाल के पास दो मोटर साइकिलें टकराईं, दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम
Rampur News: पहाड़ी गेट और किला क्षेत्र में चला बिजली चेकिंग अभियान 22 नामजद
Rampur News: सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के कार्यालय तंबाकू मुक्त घोषित
Rampur News: विश्व मच्छर दिवस पर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही, घर-घर दौड़ी टीम
Rampur News: साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर रजा कालेज में विद्यार्थियों को किया जागरूक