/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/20250715_172349-collage-2025-07-15-17-41-55.jpg)
संकुल बैठक में बोलते हुए संकुल शिक्षक अनुसेंद्र सिंह चौहान एवं उपस्थित शिक्षक Photograph: (वाई बी एन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेशानुसार न्याय पंचायत जौलपुर की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मिलक सिकरौल में किया गया। बैठक में न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों के शिक्षक/ शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। बैठक का प्रारंभ प्रेरक गीत के माध्यम से किया गया तत्पश्चात पूर्व निर्धारित एजेंडा अनुसार बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा पर चर्चा की गई। बैठक के मुख्य बिंदु निम्नवत रहे।
नवीन सत्र में नामांकन में वृद्धि किए जाने हेतु विद्यालय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को साझा किया गया। शब्द संकेत गतिविधि के माध्यम से मनोरंजक तरीके से टीम भावना को बढ़ाना और शैक्षणिक शब्दावली को मजबूत करना। ग्रीष्मावकाश के पश्चात बच्चों को दोबारा पढ़ाई से जोड़ने के लिए A C E-R फ्रेमवर्क पर चर्चा। मौखिक भाषा विकास संबंधित खेल गतिविधियों पर चर्चा व उनका प्रदर्शन।गणित किट का कक्षा शिक्षण में उपयोग पर चर्चा व उसका प्रदर्शन। माता उन्मुखीकरण की मासिक बैठक के आयोजन किया जाना व उसका अभिलेखीकरण करना। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान किट के उपयोग हेतु P.E.E.R. फ्रेमवर्क का पालन। स्मार्ट क्लास, टैबलेट आईसीटी लैब का प्रभावी प्रयोग किया जाना। इको क्लब के अंतर्गत प्रतिमाह आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को कराना तथा उसका अभिलेखीकरण करना। स्पोर्ट्स क्लब, विज्ञान क्लब, रीडिंग क्लब आदि की नियमित गतिविधियों आयोजित करना। समय सारणी अनुपालन, कक्षा शिक्षण में प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी का प्रयोग किया जाना। यू डाइस प्लस पर समस्त मॉड्यूल की डाटा फीडिंग समय के अंतर्गत पूर्ण किया जाना। प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की डाटा फीडिंग यथा - पुस्तक वितरण, हाउसहोल्ड सर्वे, स्टूडेंट एज सस्पेक्ट डाटा, कंपोजिट ग्रांट संबंधी बिल वाउचर अपलोड करना, स्पोर्ट्स ग्रांट संबंधी बिल वाउचर अपलोड करना, प्रेरणा पोर्टल पर कक्षावार समय सारणी अपलोड* किया जाना।
प्राप्त शासनादेश अनुसार प्रत्येक माह के तृतीय शनिवार को आयोजित करने कराई जाने वाली कविता पाठ, वाद विवाद प्रतियोगिता व निबंध लेखन तथा सुलेख प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी। वर्तमान सत्र की कंपोजिट ग्रांट को व्यय करने संबंधी निर्देशों पर चर्चा। सोशल ऑडिट के संबंध में जानकारी। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के फार्म भरवाए जाने के संबंध में चर्चा। बैठक के अंत में समस्त संकुल शिक्षकों द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त शिक्षक एवं शिक्षा मित्रों का आभार व्यक्त किया गया साथ ही प्राथमिक विद्यालय मिलक सिकरौल के स्टाफ द्वारा समस्त शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: न्याय पंचायत ककरौआ के मड़ैयाने उदयराज में संकुल बैठक आयोजन