Advertisment

Rampur News: न्याय पंचायत ककरौआ की संकुल बैठक में बेहतर शिक्षा पर चर्चा

महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेशानुसार प्रत्येक माह पूरे उत्तर प्रदेश की समस्त न्याय पंचायतों में किया जाता है आयोजन। इसमें शिक्षकों को नवाचार के बारे मेंणबताते हैं।

author-image
Solanki YBN
20250715_164920-COLLAGE

संकुल शिक्षक समीक्षा बैठक मैं उपस्थित शिक्षक एवं ए आर पी वरुण कुमार आर्य Photograph: (फोटो वाई वी एन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। आज न्याय पंचायत ककरौआ में मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया । 

Advertisment

बैठक का शुभारंभ ए आर पी वरुण कुमार आर्य, नोडल संकुल शिक्षक प्रसन्न प्रकाश द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एव पुष्प अर्पित कर किया गया। 

बैठक में सर्वप्रथम अन्य ब्लॉक से आए कार्यभार ग्रहण करने वाले अध्यापकों का स्वागत किया गया। नोडल संकुल प्रसन्न प्रकाश के द्वारा इस माह के की टास्क से अवगत कराते हुए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिए गए लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराना, साथ ही साथ शिक्षण कार्यों में दीक्षा ऐप, लाइब्रेरी बुक्स, भाषा विकास, खेल गतिविधि, पीयर लर्निंग एवं ए सी ई आर फ्रेमवर्क के सदुपयोग के बारे में बताया गया।

ए आर पी वरुण कुमार आर्य ने टाइम एंड मोशन स्टडी, निपुण विद्यालय कार्ययोजना, कक्षावार नवीनतम समय सारिणी, इको क्लब के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम गतिविधि, स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम, नामांकन वृद्धि, स्मार्ट क्लास को संचालित करते हुए रोजाना बी एस ए के यूट्यूब चैनल को दिखाते हुए फोटो शेयर करना आदि की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत निपुण विद्यालय बनाए जाने पर बल दिया। 

Advertisment

अन्य सभी शिक्षक संकुल ने नामांकन के सापेक्ष 90% से अधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालयों का सराहनीय कार्यों के लिए उत्साहवर्धन किया गया। शिक्षण करते समय विज्ञान किट एवं गणित किट के अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु प्रेरित किया । 

बैठक में प्राथमिक विद्यालय ककरौआ, प्राथमिक विद्यालय दनियापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय मगरमऊ के स्टाफ के द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज टी एल एम को साझा करते हुए प्रेजेंटेशन किया गया।

बैठक में अनिकेत प्रकाश सक्सेना, नूतन सिंह गहरवार, प्रेमवती, राना तलत, अफसाना कमर, सोनी गुप्ता, मुजीब कमाल, जया वर्मा, प्रेमपाल, अस्मत खान, तबस्सुम आरा, मोहम्मद अकरम, डॉक्टर पूनम आनंद, राफिया खानम, फरहा असलम, राजबाला, गीता वर्मा, दीपा सैनी, रेहाना परवीन, मोनू कुमार, शन्नू खां, शकील अहमद, राजेश कुमार, नरेश पाल सिंह, पिंकी गुलाटी, प्रेमपाल, अरशद अली, हरि ओम, लक्ष्मी यादव, शालिनी रावत, फरहा नाज, मुद्रा गुप्ता, रचना देवी, विशाखा, इंद्रा उप्रेती, हुमा परवीन, मंगल सेन, शालिनी अग्रवाल, रंजना शर्मा, अल्पना चौहान, अंजली गोयल, हर्षिता गोयल, हरी राम, प्रेमपाल सिंह, सुमित कुमार, विकास कुमार, स्नेहा धीमान, जुनैद हाशमी, आरती, सरोज गौतम, प्रीति रानी , रानी, अंचित त्यागी, शीतल सिंह, अंजू माथुर, लोकेश सैनी, प्रिया चौहान, कविता, नाजिश सुजात, पवन सक्सेना, कल्पना सक्सेना, रचना आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।संचालन शिक्षक संकुल चमन सिंह गौतम ने किया।

Advertisment

यह भी पढ़े-

Rampur News: टांडा में दुकानें टूटने से रोकने को विधायक के साथ शिष्टमंडल लखनऊ रवाना, मंत्री आशीष पटेल से मिलेंगे

Advertisment

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Rampur News: सोना तस्करी का फाइनेंसर और रियल स्टेट के साथ विदेशी करेंसी का काम करने वाले पर कार्रवाई करने में पुलिस सुस्त

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Advertisment
Advertisment