/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/7WchU65Dm2yAqZB7kSFE.jpg)
r Photograph: (google)
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।
अचार एक ऐसी चीज है जो बेस्वाद खाने में भी स्वाद ले आती हैं। वहीं, ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो 12 महीने अचार खाना पसंद करते हैं। बिना अचार के उनका खाना अधूरा रह जाता है। इसी को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं चटपटे मूली के अचार की रेसिपी, जिसको बनाने के बाद बच्चे से लेकर बूढ़े तक इसे चटकारा लेकर खाएंगे। बता दें, मूली हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। साथ ही इसका सेवन करने से हमारा शरीर काफी स्वस्थ रहता है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-
यह भी पढें: मॉर्निंग में खाएं टेस्टी Rava Upma, होंगे बेहतरीन फायदे
सामग्री-
मेथी
अदरक
हल्दी पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच सौंफ
चुटकीभर मेथी दाना
सरसों का तेल
एक चम्मच सिरका
नमक- स्वादनुसार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us