Advertisment

महाशिवरात्रि: पटना देवकली की व्यवस्थाओं को परखने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर पटना देवकली मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने एडीएम प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पटना देवकली मंदिर पहुंचे और श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को जांचा परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए

author-image
Anurag Mishra
महाशिवरात्रि

पटना देवकली का प्राचीन शिव मंदिर Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

आगामी महाशिवरात्रि को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज अवस्थी ने एसडीएम चित्रा निर्वाल के साथ देवकली के प्राचीन शिव मन्दिर का निरीक्षण किया और साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने वहां की सुरक्षा-व्यवस्था काभी जायजा लिया और संबंधित लोगों को दिशा निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 

Mahakumbh 2025 : महाशिवरात्रि से पहले भीड़ प्रबंधन की तैयारियां तेज, प्रयागराज डीएम बोले- ग्राउंड पर उतरकर निगरानी करें अधिकारी

श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर 

अधिकारियों ने प्राचीन शिव मंदिर के महंत अखिलेश गिरी से शिव महाशिवरात्रि पर होने वाले आयोजन, श्रद्धालुओं की संख्या, और उनकी सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारी की जानकारी प्राप्त की। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की सुविधा न हो और साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहे इस पर विचार विमर्श किया । महंत जी ने बताया कि मंदिर के पूर्व व पश्चिम द्वार से जलाभिषेक करेंगे मुख्य द्वार के निकट लगी ग्रिल के रास्ते श्रद्धालु बाहर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें 

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि से पहले Sangam तट पर जुटने लगे श्रद्धालु, बोले '41 दिन बाद भी व्यवस्था जबरदस्त'

असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

Advertisment

अधिकारियों ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल और होमगार्ड की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऐसी व्यवस्था  की जाए ताकि किसी प्रकार धक्का मुक्की या भगदड़ जैसी स्थिति पैदा ना हो। महिला पुलिस बल भी व्यवस्था में महिलाओं के नियंत्रण के लिए मौजूद रहेगी। इस दौरान एसडीएम कलान चित्रा निर्बाल, कलान सीओअमित चौरसिया, थाना प्रभारी प्रभाष चंद्र, महंत अखिलेश गिरी, अवनीश कुमार रिंकू गुप्ता दूरबीन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि 26 को, भक्त चले कावंड़ लेने हरिद्वार

महाशिवरात्रि को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू, आज से शहर में नहीं आएंगी रोडवेज की बसें

Advertisment
Advertisment