Advertisment

Shahjahanpur News: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए 1 करोड़ 36 लाख का बजट जारी

शाहजहांपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए धनराशि जारी कर दी गई है। बिल आने के बाद भुगतान करने का दावा किया गया है। बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों, शिक्षामित्रों समेत अन्य की ड्यूटी लगाकर सकुशल संपन्न कराई गई।

author-image
Harsh Yadav
IMG_20250425_122254

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। शासन स्तर से उनके पारिश्रमिक के भुगतान के लिए एक करोड़ 36 लाख आठ हजार 20 रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। इस बजट से परीक्षा संचालन, उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन और अन्य संबंधित कार्यों में योगदान देने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों और कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई थीं। परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य में भी जिले के लगभग 1200 शिक्षकों ने भाग लिया था और समय से पहले उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया था। इस सराहनीय कार्य के बाद अब शिक्षकों को उनके पारिश्रमिक के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

डीआईओएस हरिवंश कुमार ने जानकारी दी कि सभी संबंधित कर्मचारियों से बिल मांगे गए हैं। जैसे ही बिल प्राप्त होंगे, उसी के अनुसार भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा जारी यह राशि सीधे मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों, संकलन केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों तथा अन्य सहयोगी स्टाफ को प्रदान की जाएगी।शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा बोर्ड परीक्षा के संचालन में जो निष्ठा और तत्परता दिखाई गई, उसी का परिणाम है कि शासन ने समय पर बजट जारी कर दिया है। अब उम्मीद है कि बिल प्रक्रिया पूरी होते ही सभी को उनका पारिश्रमिक शीघ्र मिल जाएगा। इससे भविष्य में भी शिक्षक मूल्यांकन कार्य में उत्साहपूर्वक भाग ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में किशोरी का शव नहर के पास मिला, इलाके में सनसनी

Advertisment

शाहजहांपुर में एमडीआर-टीबी के मरीजों को बड़ी राहत, अब सिर्फ छह माह खानी होगी दवा

शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जारी, 46 दिन में 814 चालान

शाहजहांपुर की अनामिका ने नीट में सफलता पाकर पाया एमबीबीएस का सपना

Advertisment
Advertisment