Advertisment

शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जारी, 46 दिन में 814 चालान

शाहजहांपुर। यातायात नियमों के पालन के लिए लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। एक मई से 15 जून तक यातायात पुलिस ने 814 लोगों के चालान किए हैं। कार्यक्रमों के जरिए लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाया। जागरूक करने के लिए जिम्मेदारों ने अभियान चलाकर चालान किए

author-image
Harsh Yadav
ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।  शहर में यातायात नियमों के प्रति लापरवाही लगातार देखी जा रही है। एक मई से 15 जून के बीच ट्रैफिक पुलिस ने 814 लोगों के चालान काटे हैं। मई महीने में 450 और जून के 15 दिनों में 364 चालान किए गए। इसके अलावा 15 जून तक बिना हेलमेट चलने पर 2704 चालान, बिना सीट बेल्ट 90, नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के 646 चालान और गलत दिशा में वाहन चलाने पर 49 चालान किए गए हैं।

शहर के प्रमुख तिराहों और चौराहों पर स्थिति चिंताजनक है। बड़ी संख्या में बाइक सवार बिना हेलमेट नजर आए। कई लोग एक ही बाइक पर तीन से चार सवारी बैठाकर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखे। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लोग बेखौफ नजर आए। इससे साफ है कि यातायात नियमों के प्रति लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है।यातायात पुलिस ने बीते माह जागरूकता अभियान चलाया था जिसमें लोगों को फूल देकर नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। टीएसआई विनय पांडेय ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि यातायात नियमों का पालन कर खुद और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: मध्यप्रदेश से लौटे युवक को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

Advertisment

शाहजहांपुर में बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी: 26 जून को चार तहसीलों में मॉकड्रिल

शाहजहांपुर में उमस और तपिश से राहत की उम्मीद, अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी के आसार

शाहजहांपुर: सरोकारों को आत्मसात कर समाजसेवा की पहचान बनी नेहा | YOUNG Bharat News

Advertisment
Advertisment