/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/qTjLpGyDI2ScITSGbcBz.jpg)
महारानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर भव्य कार्यक्रम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद मे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा राष्ट्र की महान विभूति महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी भवन प्रेक्षागृह, शाहजहाँपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप (पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री अरुण सागर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विधान परिषद सदस्य श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव, महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता सहित जनपद के सभी विधायकगण, जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी एवं पंचायत से जुड़े अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/fmftoN4CZQK5wLD6joGs.jpg)
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला। प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर परमार वंश की एक महान शासिका थीं, जिन्होंने न केवल शासन व्यवस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि समाज कल्याण, धर्म, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए। काशी विश्वनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण, अन्नक्षेत्र की स्थापना, प्याऊ निर्माण जैसे अनेक कार्यों से उन्होंने पूरे भारतवर्ष में अमिट छाप छोड़ी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/tGFCxJXN40Nf8IUwIA2Y.jpg)
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जनपद में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों में आर.आर.सी. (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) तथा ई-रिक्शा से घर-घर कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए प्रति परिवार ₹50 मासिक शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे पावती रजिस्टर में अंकित कर ओएसआर खाते में जमा किया जाएगा। शुल्क न देने वालों से बकाया राशि भू-राजस्व की भांति वसूली जाएगी।खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीण परिवारों को इसकी जानकारी सुनिश्चित कराएं।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन