/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/ZX8DhReKNgHF548Fdmzp.jpg)
डग्गामार वाहनों की भरमार, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएननेटवर्क
जनपद के लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर अवैध बस स्टैंडों के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और इन बस अड्डों को तत्काल हटवाने की मांग की।महानगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर अवैध रूप से बस स्टैंड बना लिए गए हैं। चौक कोतवाली क्षेत्र में पथिक रेस्टोरेंट के पास और आरसी मिशन थाना क्षेत्र में रेड चिली बाबा व हिंदुस्तान ढाबा के पास से निजी बसें सवारियों को भरकर चल रही हैं। इन बसों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है और किसी भी तरह की वैध टिकटिंग या परमिट प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा।
अभिषेक तिवारी का कहना है कि इन अवैध बस अड्डों के चलते उत्तर प्रदेश रोडवेज को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है। साथ ही हाइवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे आम जनता को परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।हिंदू युवा वाहिनी ने प्रशासन से इन अवैध बस अड्डों को तत्काल हटवाने और दोषी बस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।प्रशासन की ओर से अधिकारियों ने मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
आज का मौसम: शाहजहांपुर में तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बौछार, गर्मी से राहत