/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/6ghgOlfX6YaCmsqTHa97.jpg)
हिंदू युवा वाहिनी परिवार द्वारा भंडारे का आयोजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
आज, ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर, धर्मनगरी के टाउन हॉल स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में हिंदू युवा वाहिनी परिवार द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस पुनीत आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।भंडारे का यह आयोजन हिंदू युवा वाहिनी की सामाजिक और धार्मिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संगठन के सदस्यों ने बड़े उत्साह और सेवाभाव के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक जारी रही। स्वादिष्ट व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण कर सभी भक्तजन तृप्त हुए।
इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी परिवार के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने भंडारे के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित प्रमुख लोगों में महानगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता, संगठन मंत्री रवि गंगवार, महामंत्री आदित्य गंगवार, शिवम सिंह, राजा सिंह, भानु प्रताप वर्मा, अभिषेक चौहान, अजीत सिंह, समीर, कार्तिक कश्यप, सोनू यादव, सुमित राजपूत, अनुराग सिंह, पीयूष मिश्रा और अमन शुक्ला शामिल थे। इन सभी सदस्यों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो और सभी भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कार्यक्रम के दौरान, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने बताया कि बड़े मंगलवार के अवसर पर भंडारे का आयोजन उनकी वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है। इसका उद्देश्य समाज में सद्भाव, भाईचारा और धार्मिक आस्था को बढ़ावा देना है। उन्होंने सभी उपस्थित भक्तों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से न केवल सामाजिक समरसता बढ़ती है, बल्कि युवा पीढ़ी में अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान का भाव भी जाग्रत होता है। यह भंडारा निश्चित रूप से एक प्रेरणादायक और सफल आयोजन रहा।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: बदायूं से शादी समारोह में शाहजहांपुर आई युवती प्रेमी के साथ फरार
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में होलिका दहन की जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की पीट-पीटकर हत्या