Advertisment

Shahjahanpur News : जेएनवी शाहजहांपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन: 12वीं में 69 पास, 10वीं में सभी 76 छात्र उत्तीर्ण

जेएनवी शाहजहांपुर ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 12 में 70 में से 69 विद्यार्थी पास हुए, जबकि कक्षा 10 के सभी 76 छात्र सफल रहे। महाराज सिंह और सुहाना गुप्ता ने विभिन्न विषयों में 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जवाहर नवोदय विद्यालय शाहजहांपुर ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। कक्षा 12वीं में कुल 70 विद्यार्थियों में से 69 ने सफलता प्राप्त की जबकि कक्षा 10वीं के सभी 76 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए। विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह बेहतरीन परिणाम संभव हो सका है।

महाराज सिंह और सुहाना गुप्ता बने प्रेरणा स्रोत

कक्षा 12वीं के छात्र मास्टर महाराज सिंह ने जीवविज्ञान (Biology) और रसायन विज्ञान (Chemistry) दोनों विषयों में 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं छात्रा सुहाना गुप्ता ने अंग्रेज़ी (English) और भूगोल (Geography) में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष दो छात्रों ने विज्ञान (Science) में 100/100 अंक अर्जित किए हैं जबकि एक छात्र ने सामाजिक विज्ञान (Social Science) में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। परिणाम घोषित होते ही विद्यालय में हर्ष का माहौल देखने को मिला। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। प्राचार्य नरेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की।

शिक्षा के क्षेत्र में नवोदय की चमक

जवाहर नवोदय विद्यालय शाहजहांपुर ने एक बार फिर साबित किया है कि अनुशासन समर्पण और मार्गदर्शन के साथ उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। विद्यालय का यह प्रदर्शन भविष्य के लिए नई प्रेरणा बनकर उभरा है।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर सर्विलांस सेल ने 51 गुम मोबाइल बरामद कर लौटाए, लोगों के खिले चेहरे, जानिए CEIR पोर्टल से कैसे पाए अपना फोन

Advertisment

Shahjahanpur News: गढिया रंगीन में दलित नाबालिक से दुष्कर्म, बाग में दरिंदगी, पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

Shahjahanpur News: खुटार स्कूल में लगी ओपन जिम, राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार ने किया उद्घाटन

मेरे पास न पैसा है, न हिम्मत...बोलकर फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment

Shahjahanpur News: पैंट में टोंटी लगा अश्लील वीडियो बनाने पर गारमेंट व्यापारी को जेल

Advertisment
Advertisment