/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/1111111111111-2025-09-01-15-21-34.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। रोजा थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। मालगाड़ी से ट्रक में माल लोड कर रहे एक मजदूर की जिंदगी उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मजदूर ट्रक के ऊपर चढ़कर माल उतारने के लिए ट्रेन के डिब्बे पर गया था। उसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से उसका संपर्क हो गया। तेज करंट लगते ही मजदूर ट्रेन के ऊपर ही गिर पड़ा और उसके शरीर से धुआं निकलने लगा।
हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना देख मौके पर मौजूद अन्य मजदूर घबरा गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत उसे ट्रेन से नीचे उतारा। तुरंत एम्बुलेंस को बुलाकर घायल मजदूर को अस्पताल भेजा गया। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है।
रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घायल मजदूर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि अन्य मजदूरों की मदद से उसके परिवार की जानकारी जुटाई जा रही है गौरतलब है कि रोजा क्षेत्र में यह रैक मालगाड़ी से ट्रकों में माल लोड करने के लिए उपयोग की जाती है, जहां मजदूर दिन-रात काम करते हैं। हादसे के बाद मजदूरों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें:
जलालाबाद में आसमान से बरसी आफत ! आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, चाचा गंभीर
तीज मेला देखने निकले 22 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत, पत्नी बेसुध, बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल
शाहजहांपुर में बड़ा हादसा टला, कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, सभी श्रद्धालु सुरक्षित