/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/akashiybijli-2025-09-01-11-42-58.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। रविवार को जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में रविवार को शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई । जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।
खेत में पानी निकालने गए चाचा- भतीजा, भतीजे की मौके पर मौत...चाचा गंभीर
ग्राम पंचायत कटरिया के मजरा जसवंत नगर की मड़ैया निवासी पन्नू लाल रविवार शाम अपने खेत में पानी निकालने गए थे। लगातार बारिश से उनके फूलगोभी के खेत में पानी भर गया था। इसी दौरान उन्होंने अपने भतीजे 14 वर्षीय प्रांशु को भी खेत पर बुला लिया। कुछ देर बाद जब प्रांशु खेत के पास पहुंचा, तभी अचानक जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और चाचा-भतीजा उसकी चपेट में आ गए। स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्रांशु की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि पन्नू लाल बुरी तरह झुलस गए थे। उन्हें तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रांशु के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपनी मां का इकलौता बेटा था। घर में उसकी मां और बहन कृष्णा का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर प्रभारी तहसीलदार अनुराग दुबे ने बताया कि मौके पर लेखपाल को भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
Weather: आसमान में छाए काले बादल, अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना