Advertisment

शाहजहांपुर के सौफरी गांव मे तेंदुआ पटाखों से डरकर कुएं में गिरा, 5 घंटे बाद रेस्क्यू

शाहजहांपुर के सौफरी गांव में पटाखों के शोर से घबराकर एक तेंदुआ कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला। तेंदुआ पिछले 10 दिनों से गांव में आतंक फैलाए हुए था

author-image
maharaj singh
पटाखों की आवाज से घबराया तेंदुआ  शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के सौफरी गांव में रविवार सुबह किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए पटाखे लेकर खेतों में गए थे। सुबह लगभग 6 बजे किसान राजाराम ने खेत में तेंदुए को घूमते देखा तो उन्होंने लगातार पटाखे जलाए। पटाखों के शोर से घबराया तेंदुआ भागते हुए खेत में बने कुएं में गिर पड़ा।  ग्रामीणों की सूझबूझ से बची अनहोनी  तेंदुए को कुएं में गिरते देख किसान राजाराम ने हिम्मत दिखाते हुए कुएं का आधा हिस्सा तुरंत बंद कर दिया, ताकि तेंदुआ बाहर न निकल सके। कुछ ही देर में गांव के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई।  5 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन  सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में रस्सों और बड़े जाल की मदद से तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों ने भी वन विभाग की टीम की मदद की।  10 दिनों से फैला था दहशत  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतकुमार ने बताया कि तेंदुआ लगभग 10 दिन से गांव में घूम रहा था। इसी दौ

5 घंटे बाद रेस्क्यू: वन विभाग की टीम ने जाल डालकर तेंदुए को सुरक्षित निकाला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। जिले के खुटार थाना क्षेत्र के सौफरी गांव में रविवार सुबह किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए पटाखे लेकर खेतों में गए थे। सुबह लगभग 6 बजे किसान राजाराम ने खेत में तेंदुए को घूमते देखा तो उन्होंने लगातार पटाखे जलाए। पटाखों के शोर से घबराया तेंदुआ भागते हुए खेत में बने कुएं में गिर पड़ा।

ग्रामीणों की सूझबूझ से बची अनहोनी

तेंदुए को कुएं में गिरते देख किसान राजाराम ने हिम्मत दिखाते हुए कुएं का आधा हिस्सा तुरंत बंद कर दिया, ताकि तेंदुआ बाहर न निकल सके। कुछ ही देर में गांव के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी गई।

5 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में रस्सों और बड़े जाल की मदद से तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों ने भी वन विभाग की टीम की मदद की।

10 दिनों से फैला था दहशत

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतकुमार ने बताया कि तेंदुआ लगभग 10 दिन से गांव में घूम रहा था। इसी दौरान उसने कई पालतू जानवरों को मार डाला था, जिसमें एक बकरी भी शामिल है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था और वे लाठी-डंडे व पटाखे लेकर ही खेतों में जा रहे थे।

Advertisment

किसान ने सुनाई घटना

किसान राजाराम ने बताया, 10 दिन से तेंदुआ दिखाई दे रहा था। आज जब देखा तो पटाखे जलाए। शोर से भागकर तेंदुआ कुएं में गिर गया। फिर हमने कुएं को बंद किया और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी।

यह भी पड़ें 

शाहजहांपुर में फिर चाइनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार, गले कटा अस्पताल में भर्ती

शाहजहांपुर में रोडवेज बस-डीसीएम की टक्कर, तीन घायल डीसीएम चालक सीट पर फंसा, पुलिस ने निकाला

Advertisment

शाहजहांपुर में ठंड से बचाव की तैयारी तेज मेडिकल कॉलेज और बस अड्डे पर बनेंगे नए रैन बसेरे

शाहजहांपुर में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस, रक्तदान किया, पौधे भी लगाए

Advertisment
Advertisment