/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/administration-amid-rising-cold-2025-11-23-10-57-01.jpeg)
ठंड के दौरान राहत देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में एक लाइब्रेरी तैयार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। सर्दी बढ़ते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिले में बाहर से आने वाले यात्रियों एवं मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ ठहरे तीमारदारों को राहत देने के लिए प्रशासन नए रैन बसेरे बनाने जा रहा है। इन रैन बसेरों से जरूरतमंद लोग अब ठंड में खुले आसमान के नीचे ठहरने के लिए मजबूर नहीं होंगे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/administration-amid-rising-cold-2025-11-23-11-09-15.jpeg)
मेडिकल कॉलेज और बस स्टेशन पर नई सुविधा
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज और बस अड्डे पर अस्थायी रैन बसेरे बनाए जाएंगे। यहां रात में ठहरने की उचित व्यवस्था, गर्म बिस्तर और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग इलाज और काम के सिलसिले में शहर आते हैं, जिन्हें रात में सुरक्षित ठहरने का विकल्प न होने से कठिनाई होती है।
तीन स्थायी रैन बसेरों में पूर्ण सुविधाएं
नगर निगम के तीन स्थायी रैन बसेरों में पानी, शौचालय और बिस्तर सहित सभी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कर दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि यहां जरूरतमंदों के लिए मुफ्त में रुकने की पूरी व्यवस्था की गई है। वहीं, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरों में स्वच्छता और सुरक्षा की व्यवस्था विशेष रूप से बनी रहे।
बोर्ड और प्रचार-प्रसार से पहुंचेगी सही जानकारी
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी रैन बसेरों के बाहर स्पष्ट बोर्ड लगाए जाएंगे और इनके बारे में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्सर जानकारी के अभाव में कई जरूरतमंद लोग इन रैन बसेरों का लाभ नहीं उठा पाते। प्रचार बढ़ने से अधिक से अधिक लोगों तक यह सुविधा पहुंचेगी।
अलाव और लाइब्रेरी भी बनी सहारा
ठंड के दौरान राहत देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में एक लाइब्रेरी तैयार की गई है, जिसमें बैठकर लोग पढ़ भी सकते हैं और ठंड से बचाव भी कर सकते हैं। इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही है, जिससे राहगीरों व गरीबों को ठंड में सहारा मिल सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)