Advertisment

Shahjahanpur News : हरदोई रोड पर शीरे से भरा टैंकर पलटा, पशु को बचाने के दौरान चालक घायल

शाहजहांपुर के थाना आरसी मिशन क्षेत्र के हरदोई रोड पर कनेंग गांव के पास का हादसा बताया जा रहा है। हरियावा चीनी मिल हरदोई जा रहा शीरे से भरा टैंकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक मिक्की घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

author-image
Harsh Yadav
 शीरे से भरा टैंकर पलट

शीरे से भरा टैंकर पलट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के थाना आरसी मिशन क्षेत्र के हरदोई रोड पर कनेंग गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब शीरे से भरा एक टैंकर पलट गया। यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब टैंकर हरियावा चीनी मिल से शीरा लेकर हरदोई जा रहा था। हादसे में टैंकर चालक मिक्की, जो कि मेरठ का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हो गया।चालक के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब रास्ते में अचानक कुछ आवारा पशु सामने आ गए। पशुओं को बचाने के प्रयास में उसने टैंकर की ब्रेक लगाई, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टैंकर के पलटते ही शीरा सड़क पर फैलने लगा और आसपास के गड्ढों में भर गया। शीरे का फैलना देखकर दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बाल्टियों तथा अन्य बर्तनों में शीरा भरकर ले जाना शुरू कर दिया।


घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक मिक्की को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त टैंकर के आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।हालांकि, इस हादसे के बारे में थाना आरसी मिशन और थाना सेहरामऊ दक्षिणी के प्रभारियों का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। इस पर कई सवाल उठ रहे हैं, खासकर दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद को लेकर।चालक मिक्की को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन को उचित कदम उठाने की आवश्यकता नहीं थी? सड़क पर फैलने वाला शीरा और मौके पर पहुंचने वाले ग्रामीणों ने इस मामले को और भी जटिल बना दिया है।

यह भी पढ़ें:

Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या

शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले

शाहजहांपुर न्यूज: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खंती में गिरने से बाइक सवार की मौत

Advertisment

शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisment
Advertisment