Advertisment

Shahjahanpur News: ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से युवक की मौत, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

पुवायां। गांव सरिया निवासी अर्जुन सिंह (26) की मौत के बाद उनके कमरे में सुसाइड नोट मिला है। इसमें युवक ने पत्नी व ससुरालीजनों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से युवक

ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से युवक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। पुवायां क्षेत्र के गांव सरिया में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मृतक अर्जुन सिंह (26) के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है।मृतक के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि अर्जुन खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। तीन साल पहले उनकी शादी पीलीभीत जिले के करेली थाना क्षेत्र के गांव जयपालपुर निवासी गीता देवी से हुई थी। शादी के बाद से ही गीता अधिकतर मायके में रहना चाहती थीं, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।नरेंद्र सिंह के अनुसार, अर्जुन को गीता देवी के साथ-साथ उसके पिता संत कुमार, मां, और भाइयों कवितान व ओमकार द्वारा भी लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने बताया कि कई बार इस मामले को पंचायत में सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन धमकियां मिलनी जारी रहीं।

19 अप्रैल 2025 की रात आरोपियों ने अर्जुन के घर आकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। अगली सुबह 20 अप्रैल को अर्जुन गांव के बाहर बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।तेरहवीं के बाद अर्जुन के कमरे की सफाई करते समय परिजनों को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। इस आधार पर पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन आरोप है कि कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद परिजनों ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः-

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

शाहजहांपुर की ओशीन ने शूटिंग में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड मेडल

शाहजहांपुर में राशन घोटाला....पकड़े गए दो कोटेदारों, 313 कुंतल हजम कर गए!

Advertisment

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Advertisment
Advertisment