/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/img-20250623-wa0001-2025-06-23-16-11-22.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नकली नोटों का बड़ा जखीरा बरामद करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का सरगना एक डॉक्टर निकला जो चलती कार में ही नकली नोट छापता था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/img-20250623-wa0006-2025-06-23-16-12-08.jpg)
चौक कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरेली हाईवे स्थित उमरगंज मार्ग से तीन आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डॉक्टर नफीस (निवासी मुरादाबाद), पंकज गंगवार (उधमसिंह नगर, उत्तराखंड) और निखिल मिश्रा (शाहजहांपुर) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल ₹4,61,000 के नकली नोट, एक ब्रेजा कार, एक बाइक, प्रिंटर, लैपटॉप, लेमिनेशन मशीन, नकली नोट छापने के कागज व रंग समेत कई सामान बरामद किए हैं।
कार में बनाते थे नकली नोट
मुख्य आरोपी डॉक्टर नफीस ने पुलिस को बताया कि वह पहले नकली चांदी का कारोबार करता था, फिर लैब की पढ़ाई की, लेकिन बेरोजगारी के चलते कोरोना काल में रामपुर निवासी जाकिर से नकली नोट बनाने की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसने ब्रेजा कार में घूम-घूमकर नोट छापने और खपाने का काम शुरू कर दिया।
तीस फीसदी कमीशन पर चलते थे नकली नोट
डॉ. नफीस ने पंकज और निखिल को अपने साथ जोड़ा और 30% कमीशन पर नकली नोट थमाने शुरू किए। गिरोह अब तक नोएडा, अमरोहा समेत कई जिलों में 15 लाख रुपये के नकली नोट चला चुका है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जरूरत के अनुसार चलती गाड़ी में ही नोट बनाए जाते थे और कमीशन तय होता था कभी 20 फीसदी, कभी 30 फीसदी।
बरामदगी
₹500 के 840 नकली नोट
₹100 के 370 नकली नोट
₹50 के 64 नकली नोट
₹20 के 40 नकली नोट
ब्रेजा कार (बिना नंबर प्लेट), एक बाइक
लैपटॉप, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, नोट बनाने के पेपर और रंग
एसपी बोले गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार
50 करोड़ की लागत से बदलेगी शाहजहांपुर की तस्वीर
कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला