/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/6192845350931384602-2025-09-07-13-22-29.jpg)
मृतक का फ़ाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में मोहल्ला सराय के झंडापीर निवासी 24 वर्षीय हसनैन मंसूरी की शुक्रवार शाम दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर स्थित तहबरगंज गांव पास किसी वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। देररात मृतक की पहचान हो सकी। युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह एक दिन पहले का बताया गया है।
मां की कब्र से लौटते समय हुआ हादसा
हसनैन टाॅयल-पत्थर का काम करते थे। शुक्रवार शाम वह अपनी मां की कब्र पर फातिहा पढ़ने गए थे। लौटते समय तहबरगंज गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। जब देर रात तक हसनैन घर नहीं लौटे तो परिजन तलाश में निकले। इसी बीच हादसे की जानकारी हुई। पिता शमसुद्दीन और बड़ा भाई मेंहदी हसन सीएचसी पहुंचे और शव देखकर फफक पड़े।
शायरी करता वीडियो वायरल
मृतक हसनैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह शायरी करते हुए कह रहे हैं मर जाऊं तो आंसू मत बहाना, कब्र पर दुपट्टा चढ़ा देना। थाना प्रभारी जुगलकिशोर पाल ने बताया कि मृतक के भाई मेंहदी हसन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:
बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत और दो गंभीर घायल
शाहजहांपुर में बड़ा हादसा टला, कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, सभी श्रद्धालु सुरक्षित