/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/SWZ58LSfPkWbd2ucLE7w.jpg)
गाड़ी ने सवारियों से भरे दो टेंपो को टक्कर मार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के तिलहर क्षेत्र के बंथरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर बरेली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के सामने सवारियां भर रहे दो टेंपो को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के गेट के पास दो टेंपो सवारियां भर रहे थे। उसी समय बरेली की ओर से आ रही कार (संख्या – यूपी 32 केए 3030) के चालक ने नियंत्रण खो दिया और दोनों टेंपो को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
इलाज के दौरान राजकुमार (पुत्र रामस्वरूप), निवासी मोहल्ला बहादुरगंज, थाना तिलहर की मौत हो गई। अन्य घायलों में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद शाहजहांपुर-बरेली मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात व्यवस्था को बहाल किया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल हुए हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।