Advertisment

Shahjahanpur News: कार ने दो टेंपो को मारी टक्कर, एक की मौत, 12 घायल – दो महिलाएं गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

तिलहर क्षेत्र के बंथरा में दो टेंपो सवारियां भर रहे थे। दोनों टेंपो के अंदर कई सवारियां बैठी हुई थी तभी अचानक बरेली की ओर से आई गाड़ी के चालक ने लापरवाही से तेज चलते हुए दोनों टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद एक टेंपो पूरी तरह कुचल गया।

author-image
Harsh Yadav
गाड़ी ने सवारियों से भरे दो टेंपो को टक्कर मार गाड़ी ने सवारियों से भरे दो टेंपो को टक्कर मार

गाड़ी ने सवारियों से भरे दो टेंपो को टक्कर मार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

 जनपद के  तिलहर क्षेत्र के बंथरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर बरेली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के सामने सवारियां भर रहे दो टेंपो को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के गेट के पास दो टेंपो सवारियां भर रहे थे। उसी समय बरेली की ओर से आ रही कार (संख्या – यूपी 32 केए 3030) के चालक ने नियंत्रण खो दिया और दोनों टेंपो को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

इलाज के दौरान राजकुमार (पुत्र रामस्वरूप), निवासी मोहल्ला बहादुरगंज, थाना तिलहर की मौत हो गई। अन्य घायलों में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद शाहजहांपुर-बरेली मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात व्यवस्था को बहाल किया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल हुए हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

Shahjahanpur News :मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा की योजनाओं का किया शुभारंभ, शाहजहांपुर में आनलाइन देखा गया

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में अवैध वाहनों पर हिंदू युवा वाहिनी की सख्ती, रोडवेज को हो रहा राजस्व का नुकसान

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मनाया गया व्यापारी समर्पण दिवस, जानिए कैसे दी गई 13 शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण, दोपहिया इंटरसेप्टर वाहन रवाना

Advertisment

Advertisment
Advertisment