/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/yTFDVGU1ar0LNI6fAS7R.jpg)
युवक गंभीर रूप से घायल Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
मोहम्मदी क्षेत्र के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक रामफूल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वह अपने निजी कार्य से बाइक द्वारा कहीं जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, रामफूल पुत्र हरिओम निवासी उमरगंज, थाना कोतवाली, बाइक से मोहम्मदी की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर के प्रेमी युगल ने मथुरा रेलवे स्टेशन पर जहर खाकर दी जान, एक और प्रेम कहानी का दुखद अंत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामफूल बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के वक्त उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे सिर पर चोट और भी घातक साबित हुई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी पहुंचाया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें:- पानी का संकटः शाहजहांपुर के गांवों में हैंडपंप खराब, पानी का संकट
डॉक्टरों का कहना है कि यदि रामफूल ने हेलमेट पहना होता तो सिर की चोट को टाला जा सकता था। पुलिस ने खड़ी ट्रॉली के मालिक की तलाश शुरू कर दी है और यह जांच की जा रही है कि वह सड़क किनारे ट्रॉली खड़ी करने के नियमों का पालन कर रहा था या नहीं।इस हादसे ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि हेलमेट न पहनना कितनी बड़ी लापरवाही हो सकती है। रामफूल के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन युवक के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे खड़े वाहनों की निगरानी की जाए और हेलमेट जैसे सुरक्षा उपायों को लेकर सख्ती बरती जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर न्यूजः जलालाबाद क्षेत्र पंचायत की बैठक से गायब रहे अधिकारी, विधायक नाराज
यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूजः कानून के सख्त क्रियान्वयन को इंस्पेक्टर और एसआई को टैबलट व मोबाइल सौंपे