Advertisment

पानी का संकटः शाहजहांपुर के गांवों में हैंडपंप खराब, पानी का संकट

शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील क्षेत्र में इंडिया मार्का हैंड पंप खराब होने से कई गांवों में पानी का संकट है। गर्मी के मौसम में ग्रामीण परशान हैं।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

खराब पड़ा हैंडपंप। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जलालाबाद (शाहजहांपुर), वाईबीएन संवाददाता

 शाहजहांपुर जनपद के विकासखंड जलालाबाद के ग्राम पंचायत हरेवा में गर्मी का सीजन आते ही पानी का संकट शुरू हो गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य हुकुम सिंह ने बताया गांव में 6 हैंड पंप लगे हुए हैं सभी खराब चल रहे हैं। हैंड पंप के पानी में रेत आता है तो किसी में पीला पानी आता है। मरम्मत के नाम पर खाना पूरी की जा रही है। 120 फीट की बोरिंग होनी चाहिए वहां पर 50 फीट की जा रही है। उन्होंने बताया शनि महाराज के मंदिर के पास लगा हुआ हैंड पंप खराब है हरिनंदन के घर के पास लगा हुआ नल खराब है इसी प्रकार कल्लू के घर के पास लगा हुआ हैंड पंप खराब चल रहा है। ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की तो उन्होंने मरम्मत के नाम पर खाना पूरी कर दी। उन्होंने सरकार से पेयजल संकट दूर करने की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ेंः-

Shahjahanpur News : जलालाबाद मंडी में जली मेहनत, राख हुई दो दुकानें

Shahjahanpur News : बंदियों के लिए पहल: शाहजहांपुर जिला जेल में बन रहा अत्याधुनिक जिम

जल जीवन मिशन से भी नहीं मिलता पानी 

ग्राम प्रधान पति अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना द्वारा पानी की सप्लाई कागजों में शुरू कर दी गई है परम हकीकत में पानी नहीं आता है। पानी की सप्लाई होने के कारण सरकार ने नल के रिबोर करने पर रोक लगा दी है। कुछ नलों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी पंचायत विश्वाकांत मिश्रा ने बताया की सरकार की योजनाओं मानक के हिसाब से पेयजल संकट दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः-

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर के प्रेमी युगल ने मथुरा रेलवे स्टेशन पर जहर खाकर दी जान, एक और प्रेम कहानी का दुखद अंत

Advertisment

हादसा: कोलकाता में गंगा की लहरों में समा गए शाहजहांपुर को दो सगे भाई, शोक में डूबी मधुवन कालोनी

Advertisment
Advertisment