Advertisment

दुर्घटना: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

शाहजहांपुर:हाईवे पर चलती बस में जबरदस्त आग लग गई, बस धूं धूं कर जलने लगी। बस में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई। यह सभी अपनी जान पर खेल कर बस से छलांग लगने लगे। सड़क पर लंबा जाम लग गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

author-image
Anurag Mishra
एडिट
bus fire

Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

हाईवे पर रयान इंटरनेशनल स्कूल के निकट यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी बस में अचानक भयंकर आग लग गई। जिससे बस हाईवे पर ही जबरदस्त लपटों के बीच घिर गई। बस में भगदड़ मच गई यात्री बस से छलांग लगने लगे। चारों तरफ चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें

California Fire: आग पर काबू पाना अभी भी मुश्किल, आपदा में दुश्मन ने भी बड़ाया मदद का हाथ

सवारियों को दिल्ली लेकर जा रही थी बस

श्रावस्ती से 40 से अधिक सवारियां लेकर दिल्ली जा रही बस में रायन इंटरनेशनल स्कूल के पास यात्रियों को आग का पता चला। दरअसल जब बस में धुआं उठा और ड्राइवर ने बस को किनारे लगाकर देखने की कोशिश की। इतनी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाए स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। 

यह भी पढ़ें 

लखनऊ के पार्थ रिपब्लिक सोसाइटी में लगी भीषण आग, चार दमकल कर्मी झुलसे

यात्रियों ने बस से कूद कर बचाई जान

बस में आग लगते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई।  लोग चीखने चिल्लाने लगे। बचाव के लिए गुहार लगाने लगे, लेकिन आग इतनी गभीर थी किसी की हिम्मत नहीं पड रही थी की वह यात्रियों को बचाएं। चीख पुकार मच गई यात्रियों ने किसी तरह से बस से कूद कर अपनी जान बचाई ।

यह भी पढ़ें

Advertisment

Delhi: भीषण आग से जान बचाने दूसरी मंजिल से कूदे 6 लोग, जानिए फिर क्या हुआ?

लगा जाम, पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड

बस में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू किया। बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस ने जली हुई बस को सड़क के किनारे करवाया और यातायात शुरू कराया।

यह भी पढ़ें

Fire Accident: टला बड़ा हादसा, घनी आबादी के बीच टेंट हाउस में लगी भीषण आग...डेढ़ घंटे में आई काबू

रोडवेज को जमकर चूना लगाती हैं निजी बसें

Advertisment

हाईवे पर लखनऊ सीतापुर  व हरदोई से चलकर तिलहर जैतीपुर दातागंज बदायूं बुलंदशहर होते हुए लगभग 100 बसें परिवहन विभाग और पुलिस की मिली भगत से चलती हैं जो कि हाईवे किनारे बने ढाबे होटल से सवारी बिठाकर कम किराए में ले जाते हैं। इससे रोडवेज की बसों को नुकसान उठाना पड़ रहा है यात्री कम किराए की वजह से इन डग्गामार बसों में यात्रा करते हैं बस संचालक टैक्स की चोरी करके कम किराए में यात्रियों को ले जाते है। यह जिस मार्ग से जाती हैं इस पर कोई चेकिंग नहीं होती इसलिए इन बसों में अवैध सामग्री पार्सल और अन्य समान भी जाता है।

Advertisment
Advertisment