/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/gMl9okgo4uKtpNqCfiAt.jpg)
दिल्ली के नांगलोई में जनता मार्केट इलाके में एक मकान में भीषण आग लग गई। आग से जान बचाने के लिए बिल्डिंग में मौजूद लोगों को कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। हड़बड़ाहट में सभी लोग एक-एक कर दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। इस दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
#Delhi के #Nangloi में जनता मार्केट इलाके में एक मकान में भीषण आग लग गई। आग से जान बचाने के लिए बिल्डिंग में मौजूद 6 लोग दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।#FireAccidentpic.twitter.com/TTJkh8Tw3c
— Young Bharat News (@YoungBharat24) February 19, 2025
जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदे
भीषण आग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंची, हालांकि तब तक 6 लोग बिल्डिंग से कूद चुके थे। इस घटना में सभी 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले दूसरी मंजिल पर 6 लोग फंसे थे। जान बचाने के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था तो वे सभी दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए। इस घटना में सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान प्रांजल (19), प्रीति (40), पंकज (40), पनव (18), वैभव (13) और श्वेता (20) के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां
बताया जा रहा है कि घरेलू सामान ने लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली और दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में सोमवार रात 9 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। दमकल अधिकारियों के अनुसार, ज्वाला पुरी क्षेत्र के अंतर्गत वाई-655, मोबाइल मार्केट, जनता मार्केट से रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें: building collapse: दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला भवन भरभरा कर गिरा, कई लोग दबे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us