Advertisment

Shahjahanpur News : जलालाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चला कर हटाया अतिक्रमण

शाहजहांपुर, 25 अप्रैल: जलालाबाद कस्बे में परशुराम मंदिर मार्ग पर वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। पूर्व में दी गई अंतिम चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया,

author-image
Harsh Yadav
अतिक्रमण पर  चला बुलडोजर

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के जलालाबाद कस्बे में परशुराम मंदिर मार्ग पर वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। पूर्व में दी गई अंतिम चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार सुबह 8 बजे बुलडोजर चलवा दिया।यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव के नेतृत्व में की गई। मौके पर तहसीलदार पैगाम हैदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रॉय तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने से पहले पूरे इलाके को घेर लिया था ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः अभय प्रताप सिंह ने हाईस्कूल व आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इंटरमीडिएट में किया शाहजहांपुर जिले में टाप

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, दी फिटनेस और अनुशासन पर जोर

कई लोगों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से कुछ समय की मोहलत मांगी, लेकिन अधिकारी पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि अब किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की इस प्रक्रिया में कई अस्थायी दुकानों, खोखों व अवैध निर्माण को हटाया।स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि वर्षों से इस मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। परशुराम मंदिर मार्ग धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और मंदिर तक पहुंचने में लोगों को परेशानी होती थी।प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव ने कहा कि यह अभियान नगर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : AIRF के स्थापना के 101 वर्ष पूर्ण होने शाहजहांपुर द्वारा रेलवे स्टेशन पर शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर डिपो के संविदा चालक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

Advertisment
Advertisment