Advertisment

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः अभय प्रताप सिंह ने हाईस्कूल व आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इंटरमीडिएट में किया शाहजहांपुर जिले में टाप

शाहजहांपुर जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम में इस बार टाप टेन सूची में बालकों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में जिले के टापर अभय प्रताप सिंह बने हैं तो वही इंटरमीडिएट में आशीष कुमार श्रीवास्तव ने टाप किया है।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

हाईस्कूल के जिला टापर अभय प्रताप सिंहं और इंटरमीडिएट के टापर आशीष कुमार श्रीवास्तव। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर
हाईस्कूल की जिला टापटेन सूची Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

शाहजहांपुर जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के छात्र अभय प्रताप सिंह ने जिले में टाप किया है। जबकि इंटरमीडिएट के छात्र आशीष कुमार श्रीवास्तव टापर बने हैं। इस बार 10 वीं और 12वीं की टाप टेन सूची में बालकों ने बाजी मारी है। लेकिन बालिकाएं पिछड़ गई हैं। 10वीं की टाप टेन सूची में 15 तो 12वीं की टापटेन सूची में 14 बच्चों ने आने की सफलता प्राप्त की है। 

जनपद में हाईस्कूल की टाप टेन सूची में पंडित रामनाथ मैमोरियल हायर सेकेंड्री स्कूल अल्हागंज स्कूल के छात्र अभय प्रताप सिंह ने 600 में 568 नंबर (9.67 प्रतिशत) हासिल किए हैं। अभय प्रताप हाईस्कूल में जिले के टापर बने हैं। दूसरे स्थान पर दो छात्र रहे हैं। इसमें आचार्य राममोहन इंटर कालेज जलालाबाद के छात्र अभय सिंह रहे। अभय सिंह ने 600 में 567 (9.50) नंबर प्राप्त किए हैं। जबकि नवोदित पब्लिक इंटर कालेज म्यूना खुदागंज के छात्र शिवांस सिंह को 567 नंबरों के साथ 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। टापटेन में तीसरे स्थान पर भी दो छात्र रहे हैं इनमें अनमोल कुमार न्यू ग्रेट एस इंटर कालेज इस्लामगंज तिलहर और सुभद्रा देवी महेश चंद्र गर्ल्स इंटर कालेज हमजापुर की छात्रा निधि हैं। दोनों को 600 में 565 अंक प्राप्त हुए इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 94.17 रहा है। 

इंटरमीडिएट के टापर छात्र

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। इंटरमीडिएट टापटेन छात्रों की सूची। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

 इंटरमीडिएट की शाहजहांपुर की टाप टेन सूची में 14 बच्चों को स्थान मिला है जिसमें संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज माधव नगर शाहजहांपुर के छात्र आशीष कुमार श्रीवास्तव पहले पायदान पर रहे। आशीष को 500 में 460 नंबर मिले हैं। उनका प्रतिशत 90 रहा है। दूसरे स्थान पर दो छात्रों ने जगह बनाई। जिसमें सर्व हितैषी इंटर कालेज हमजापुर की छात्रा शिखा को 448 नंबर यानी 89.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि सर्वसमाज इंटर कालेज वल्देवपुर के छात्र अभिवनव सिंह राजपूत को 448 अंक मिले। इनका प्रतिशत 89.60 रहा। तीसरे स्थान पर टापटेन सूची में जगह बनाने वाली सर्वहितकारी इंटर कालेज हमजापुर की छात्रा प्रांशी राठौर है। प्रांशी को 447 यानी 89.40 प्रतिशत अंक मिले हैं।  

शाहजहांपुर
शाहजहांंपुर की टापटेन सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली शिखा को मिठाई खिलाते स्वजन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 यह भी पढ़ेंः-

श‍िक्षा में प्रयागराज की बेटियों का वर्चस्व, UPSC के बाद अब UP यूपी बोर्ड में ज‍िले की महक ने क‍िया टॉप

यूपी बोर्ड टापर्स 2025: बेटियां फिर आगे, शाबाश! महक जायसवाल

Advertisment
Advertisment