बर्ड फ्लू Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
गोरखपुर में बर्ड फ्लू के कारण एक बाघ की मौत के बाद प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में शाहजहांपुर जिले में भी एहतियातन निगरानी तेज कर दी गई है। अब तक जिले के अलग-अलग पोल्ट्री फार्मों से कुल 165 सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ की लैब में भेजे गए हैं। राहत की बात यह है कि अब तक सभी रिपोर्ट नकारात्मक आई हैं और कहीं भी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए पांच टीमें गठित की गई हैं, जिन्हें जिले के विभिन्न पोल्ट्री फार्मों में जाकर सैंपल लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक इन टीमों ने 165 सैंपल एकत्र कर लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में भेज दिए हैं।
जब कोई सैंपल सकारात्मक (पॉजिटिव) पाया जाता है। अब तक किसी भी सैंपल में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं। हालांकि विभाग पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।पोल्ट्री फार्म संचालकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने फार्म में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। यदि किसी चूजे में बीमारी के लक्षण दिखाई दें, जैसे अचानक मृत्यु, कमजोरी या अजीब व्यवहार, तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें।डॉ. गंगवार ने यह भी बताया कि सभी टीमों को सक्रिय निगरानी के निर्देश दिए गए हैं और उनसे रोजाना शाम को रिपोर्ट ली जाती है। शासन की ओर से सतर्कता बनाए रखने के निर्देश हंए और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।फिलहाल शाहजहांपुर में स्थिति सामान्य है और बर्ड फ्लू को लेकर कोई खतरा नहीं है। फिर भी विभाग लगातार निगरानी में जुटा हुआ है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज में गैस लीकेज की अफवाह से अफरातफरी, मरीज की मौत, तीमारदार में आक्रोश