/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/hS27bXT5fTQAre8nyWRf.png)
मेडिकल कालेज में जांच करने पहुंचे डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व एसपी राजेश द्विवेदी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।
जिला अस्पताल/मेडिकल कालेज में शाम करीब साढ़े तीन बजे अचानक तीव्र गंध फैल गई। इससे अस्पताल में भगदड़ मच गई। जिसमें एक मरीज की मौत और कई के घायल होने की खबर है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। एक मृतक का नाम रामनरेश निवासी चक कंधऊ थाना सिंधौली बताया जा रहा है। हरदोई के पलिया खुर्द निवासी महिला की भी मौत की खबर है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हो सकी। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/IniPyfQxpbsPYo96MJ0v.jpeg)
इरजेंसी वार्ड के पास ही आक्सीजन प्लांट
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/cY8rH07WfBSOaOMTZAvM.jpeg)
मेडिकल कालेज में इरजेंसी वार्ड के पास ही आक्सीजन प्लांट बना हुआ है।अपराह़न लगभग साढ़े तीन बजे आंखों में जलन व दम घुटने वाली गैस के लीकेज की खबर फैली। स्वास्थ्य कार्मिकों ने तीमारदारों को बाहर निकलने को कह दिया। पल भर में ही यह सूचना पूरे अस्पताल में फैल गई। कुछ लोगों ने आग लगने की अफवाह फैला दी। इससे भगदड़ मच गई। लोग अपने मरीजों को भी लेकर भागने लगे। अस्पताल के कर्मचारी बजाए किसी को बचाने के खुद भी भागने लगे। डाक्टर और मेडिकल स्टाफ भी असहाय होकर इधर उधर देखने लगा। सूचना पर पुलिस व दमकलकर्मी भी पहुंच गए और मोर्चा संभाल लिया।,
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/Q2U8hLEVesJmmlOjgBR8.jpeg)
वार्ड के अंदर जाने पर लगाई रोक
फायर ब्रिगेड को सूचना पर तुरंत मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने मेडिकल कालेज के अंदर जाने पर रोक लगा दी। दमकल का्मिकों ने आक्सीजल मास्क लगाकर निरीक्षण कर विविध सयंत्रों से स्थिति को नियंत्रित किया। ट्रामा के पीछे पानी का छिड़काव कर प्रभाव को कम किया।
डीएम एसपी ने किया निरीक्षण
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह कथा एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य डा राजेश कुमार से जानकारी ली। लगभग ढाई घंटे बाद स्थिति को सामान्य कर लिया गया। मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया ।
प्रशासन का मौत से इन्कार
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/tFCdxRFncyDPqYJfcZLx.png)
प्रशासन ने मौत से इन्कार किया है। प्रधानाचार्य डा राजेश कुमार ने कहा सिंधौली क्षेत्र के रामनरेश सांस के मरीज थे। इस कारण उनकी मृत्यु हुई है। डीएम धर्रमेंद्र प्रताप सिंह ने भी प्रधानाचार्य के बयान पर मुहर लगा दी। उन्होने ने भी मौत से इन्कार किया है। हालांकि कहा है कि इस मामले में जांच कराई जाएगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/JJ7nD6V7ZL7gdfJ4dAAl.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
मेडिकल कालेज में जहरीली गैस की दुर्गंध से भगदड़, अफसर बोले कुछ नहीं हुआ, जो मौत हुई उसकी वजह बीमारी
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा