/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/2uJqSOyo2jGCnwynUKsI.jpg)
घर में घुसकर युवक पर हमला, Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
हरदोई जिले के थाना माहील क्षेत्र के ग्राम सकरा में एक 17 वर्षीय युवक के घर में घुसकर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की पहचान चमन (17) पुत्र राम मिलन के रूप में हुई है। आरोप है कि अवधेश, सोनू, मदनीनाम के लोगों ने चमन के घर में घुसकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घायल चमन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : shahjahanpur : तिलहर में 12 वर्षीय रंजीत की गोली मारकर हत्या, प्रधानाचार्य और डॉक्टर पर आरोप
मंगलवार शाम करीब 7 बजे चमन अपने घर पर मौजूद था। तभी अचानक अवधेश, सोनू, मदनीऔर ऋषि लाठी-डंडों के साथ उसके घर में घुस आए और उस पर हमला कर दिया। चमन को बचाने के लिए उसके परिवार के सदस्य भी दौड़े, लेकिन आरोपियों ने किसी की नहीं सुनी और चमन के सिर पर वार कर दिया। हमला होते ही चमन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : UP News: जुमे की नमाज का बदला समय, Sambhal-Shahjahanpur में हाई अलर्ट, मस्जिद को भी ढंका गया
इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती परिवार के लोगों ने तुरंत चमन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार चमन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही थाना माहील पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने चमन के बयान दर्ज किए हैं और आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 'No helmet, no fuel': ये Shahjahanpur है बाबू, बिना हेल्मेट पेट्रोल पंप पहुंचे तो चालान ....
यह भी पढ़ें : shahjahanpur : तिलहर में 12 वर्षीय रंजीत की गोली मारकर हत्या, प्रधानाचार्य और डॉक्टर पर आरोप