Advertisment

ऑटो लिफ्टर गैंग : खुटार पुलिस की बड़ी कार्रवाई चोरी की बाइक अवैध हथियार बरामद

खुटार पुलिस ने 9 मार्च 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चार चोरी की बाइक, तीन अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए। आरोपी मोहित, अनिल व बबलू पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया।

author-image
Anurag Mishra
Auto lifter gang

चोरी की बाइक के साथ पुलिस गिरफ्त में ऑटो लिफ्टर गैंग Photograph: (ybn)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईवीएन संवाददाता 

थाना खुटार पुलिस ने 09 मार्च 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन अवैध तमंचे और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मोहित कुमार, अनिल पासवान और बबलू के रूप में हुई है, जो थाना खुटार क्षेत्र के गढिया सरेली गांव के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें:सपना: नहीं लग सके तिलहर में नगर पालिका की वाटर पार्क योजना को पंख

अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। इन पर चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। इनके खिलाफ धारा 35(1)/35(2)/106 बीएनएसएस, धारा 317(2)/317(5)/318(4) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:Health Tips: घंटों बैठकर करते हैं चेयर पर काम, तो ऐसे रखें अपने हेल्थ का ध्यान

पटेल तिराहा से हुई गिरफ्तारी

Advertisment

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पटेल तिराहा, मैलानी रोड पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना खुटार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुए।

यह भी पढ़ें:Bollywood Celebs ने ऐसे मनाया #championstrophy की जीत का जश्न | YOUNG Bharat News

गिरफ्तारी में पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस सफल कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार रावत के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक रतिराम, कांस्टेबल हरिओम, लोकेन्द्र, फिरोज हसन, सनी कुमार और सिकन्दर मलिक शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisment

 यह भी पढ़ें:Shoaib Akhtar बोले: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का दिखा जलवा | Pakistan| YOUNG Bharat News

Advertisment
Advertisment