Advertisment

सपना: नहीं लग सके तिलहर में नगर पालिका की वाटर पार्क योजना को पंख

शाहजहांपुर, बहु प्रतीक्षित वाटर पार्क योजना और पीरगैब तालाब के सौंदर्यकरण द्वारा नगर को एक मनोरम पिकनिक स्पॉट देने की योजना लागू न हो पाने का तिलहर वालों को गहरा मलाल है। जन-प्रतिनिधियों की बेरुखी से भविष्य में भी योजना के साकार होने संभावना नहीं बची है ।

author-image
Anurag Mishra
पीर गैब तालाब

तिलहर का ऐतिहासिक विशाल पीर गैब तालाब Photograph: (वाईवीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संबाददाता

शाहजहांपुर जनपद की सबसे बड़ी तहसील और नगर पालिका तिलहर में बहु प्रतीक्षित वाटर पार्क योजना और पीरगैब तालाब के सौंदर्यकरण द्वारा नगर को एक मनोरम पिकनिक स्पॉट देने की योजना लागू ना हो पाने का तिलहर वासियों को गहरा मलाल है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इमरान खान तथा तत्कालीन अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने नगर में जलकल विभाग के निकट शेयरिंग वाटर पार्क विकसित कर नगर वासियों को एक ऐसा तोहफा देने की योजना बनाई थी जिससे नगर में ही नागरिकों को वाटर पार्क में उछल कूद, अटकखेलियां, और नौकायन करने का मौका मिलता । इसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा आरईएस की टीम भेज कर 30 लाख रुपए की लागत से वाटर पार्क के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया था। इसके लिए 10% धनराशि देने का प्रस्ताव भी सामाजिक संस्था स्पष्ट द्वारा दिया गया था। किंतु इसे जिला प्रशासन द्वारा बाद में नवाचार योजना के अंतर्गत पीरगैब तालाब के सौंदर्यकरण के लिए परिवर्तित कर दिया गया। अधिक लागत होनेके होने के कारण सामाजिक संस्था द्वारा अपने खींच लिए गए। तत्कालीन अध्यक्ष इमरान खान का सपना था कि पीरगैब तालाब का सौंदर्य करण करके नगर वासियों को एक आधुनिकतम विश्वस्तरीय पिकनिक स्पॉट दिया जाय इसलिए लिए पालिका बोर्ड से लगभग 4 करोड़ का प्रस्ताव पास कराकर भी शासन को भेजा गया। तानिकट ही निकट घंटा घर बनाने का भी प्रस्ताव था। किंतु कालांतर में जनप्रतिनिधियों की बेरुखी और शासकीय जटिलताओं के कारण प्रोजेक्ट को मंजूरी न मिल सकी।

चुनाव जीतने के बाद विधायक ने दिया था सौंदर्यकरण का भरोसा 

2022 के बाद पालिका ने तालाब की सफाई करवा कर अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया और तालाब के किनारे बाउंड्री निर्माण तथा नगर के तालाब  में गिरने वाले नाले को पहले पक्का करा कर चरण वद्द ढंग से तालाब को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने का अभियान चलाया। तो लोगों को तालाब के सौंदर्यकरण उम्मीद फिर जाग उठी। 

यह भी पढ़ें

मुद्दा:उत्तर रेलवे को तिलहर स्टेशन पर किसी बड़े हादसे का इंतजार

चुनाव पूर्व लिया था तालाब के सुंदरीकरण का संकल्प

तालाब की बाउंड्री निर्माण तथा नालों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में घोषणा की कि उन्होंने तो चुनाव से पूर्व ही सोच लिया था अगर विधायक बनी तो तिलहर के पीर गए तालाब का सौंदर्य करण प्राथमिकता के आधार पर करायेंगे। इसलिए शासन से  तो धन धन आवंटन करने की कोशिश की ही जाएगी पैसा कम भी पड़ा तो वह निजी संसाधनों से पैसा जुटा कर नगरवासियों को यह तोहफा जरूर देगी। किंतु उनकी घोषणा कार्य रूप नहीं ले सकी।

यह भी पढ़ें

समस्या: तिलहर वालों के लिए दिवास्वप्न बनी रोडवेज सेवा, बेकार गए आंदोलन

रेहान चौक पर घंटाघर बनाने की हो रही कवायद

Advertisment

नगर पालिका परिषद तिलहर के अवर अभियंता निर्माण पीयूहष मिश्रा का कहना है कि शासन की नीति के  अनुसार प्रदेश मे 1 लाख से अधिक आबादी वाले नगर निकायों को अधिकतम 10 लाख रुपए की तालाब के सौंदर्यकरण  योजना के लिए प्रस्ताव देने की बाध्यता है। इसलिए इतने बड़े प्रोजेक्ट का कार्य संभव नहीं है। यह बात अलग है कि जनप्रतिनिधियों या मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष रूप से धनराशि उपलब्ध कराई जाति है तो  फिर इस दिशा में कार्य किया जा सकताहै। फिलहाल वर्तमान में 10 लाख रुपए से तालाब के सौंदर्य करण तथा रेहान चौक पर घंटाघर बनाए जाने पर कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें

विवाद: तिलहर में पालिका सभासद पर अभद्रता गाली गलौज का आरोप

नगर वासियों के नजरिये से

हेमंत शेखर गुप्ता
हेमंत शेखर गुप्ता प्रधानाचार्य कैंब्रिज पब्लिक स्कूल तिलहर Photograph: (स्वयं)

यहां की बहु प्रतीक्षित वाटर पार्क योजना को मूर्त रूप न मिलने से नगर वासियों  में गहरी मायूसी है।

-हेमंत शेखर गुप्ता, प्रधानाचार्य कैंब्रिज पब्लिक स्कूल तिलहर

Advertisment
अवसार अहमद
अवसार अहमद व्यवसायी डभौरा तिलहर Photograph: (स्वयं)

नगर में कोई भी पिकनिक स्पॉट ना होना नगरवासियों के लिए किसी पीड़ा से कम नहीं है।

-अवसार अहमद, व्यवसायी, डभौरा तिलहर

गौरव कश्यप
गौरव कश्यप व्यापारी बिरियागंज तिलहर Photograph: (स्वयं)

Advertisment

नगर की महत्वाकांक्षी वाटर पार्क योजना यदि मूर्तरूप लेती है तो नगर वासियों को एक अच्छा मनोरंजन का स्थल नगर में ही उपलब्ध हो सकेगा।

-गौरव कश्यप व्यापारी बिरियागंज तिलहर

यशवंत कुमार मैथिल
यशवंत कुमार मैथिल राष्ट्रीय महासचिव भारतीय गौरक्षक दल Photograph: (स्वयं)

नगर की महत्वाकांक्षी वाटर पार्क योजना का क्रियान्वयन ना होने से नगर वासियों को हताशा ही हाथ लगी है।

-यशवंत कुमार मैथिल, राष्ट्रीय महासचिव भारतीयगौरक्षक दल

Advertisment
Advertisment