Advertisment

Shahjahanpur News: आतंकी हमले के खिलाफ बजरंग सेना ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

शाहजहांपुर के जलालाबाद कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने नगर के सरैया मोड़ पर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
Harsh Yadav
बजरंग सेना ने फूंका पुतला

बजरंग सेना ने फूंका पुतला Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता

जनपद के जलालाबाद क्षेत्र मे कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने जलालाबाद नगर के सरैया मोड़ पर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद विरोधी नारे लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।प्रदर्शन का नेतृत्व बजरंग सेना के जिला अध्यक्षभुवनेश कुमार दीक्षितने किया। उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन बजरंग सेना प्रमुख के आह्वान पर आयोजित किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। दीक्षित ने कहा, “हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब किया जाए और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कठोर कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : नई नवेली दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत, पति पर हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शराब में ज़हर पिलाने का आरोप

पुतला दहन के दौरान बजरंग सेना के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताया। प्रदर्शन मेंराजा गुप्ता, राघवेंद्र शर्मा, वीरेश कश्यप, कार्तिक मिश्रा, प्रशांत वर्मा, विशाल सिंहऔरकेतन सक्सेनासमेत अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को पनाह देता है और भारत में अस्थिरता फैलाने की साजिशें करता है। अब वक्त आ गया है कि भारत इस पर निर्णायक कदम उठाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कठोर कार्रवाई नहीं की, तो बजरंग सेना पूरे देश में आंदोलन करेगी।इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। पुतला दहन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बजरंग सेना का यह विरोध प्रदर्शन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा और लोगों ने इस कृत्य को देशभक्ति की भावना से प्रेरित बताया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : तक्षशिला पब्लिक स्कूल में ज्ञान और खेल में निखरी प्रतिभाएं

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई किसान की जान, पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज

Advertisment
Advertisment