/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/BT0Nz41CzaAFkv54YdHb.jpg)
मृतक के स्वजन Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के निगोही थाना क्षेत्र झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक परिवार का सहारा छीन लिया। गुरुवार रात एक ग्रामीण किसान को मामूली आंख में दाना की समस्या के लिए इलाज के नाम पर झोलाछाप ने ऐसा इंजेक्शन लगाया कि उसकी हालत बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : परशुराम मंदिर के सौंदर्यीकरण के तहत 23 अवैध मकानों पर चला बुलडोजर
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News: पैर से दबाकर की 7 साल के बेटे की हत्या, गांव में मचा कोहराम
इस स्थिति को देखते हुए झोलाछाप अजय पाल वर्मा उन्हें हमजापुर चौराहा स्थित एक अन्य क्लीनिक पर ले गया। पर जब स्थिति और गंभीर हो गई और लोगों ने पुलिस को बुलाने की बात कही, तो वह मरीज को वहीं छोड़कर भाग निकला। जब जालेंद्री देवी को घटना की जानकारी हुई तो वह तुरंत मौके पर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने पति का शव पड़ा देखा।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के खिलाफ बच्चों ने भरी हुंकार
यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूजः वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए एक माह तक तीन प्रवर्तन टीमों का गठन