Advertisment

Shahjahanpur News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई किसान की जान, पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज

शाहजहांपुर निगोही थाना क्षेत्र के पिपरिया खुशहाली गांव निवासी रघुनाथ की बृहस्पतिवार रात मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

author-image
Harsh Yadav
मृतक के स्वजन

मृतक के स्वजन Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के निगोही थाना क्षेत्र झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक परिवार का सहारा छीन लिया। गुरुवार रात एक ग्रामीण किसान को मामूली आंख में दाना की समस्या के लिए इलाज के नाम पर झोलाछाप ने ऐसा इंजेक्शन लगाया कि उसकी हालत बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।मृतक की पत्नी जालेंद्री देवी ने बताया कि उनके पति रघुनाथ खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। गुरुवार की रात उनकी आंख में दाना निकल आया था, जिससे परेशान होकर वह गांव में ही एक मकान में चल रहे प्राइवेट क्लीनिक पर दवा लेने गए थे। लेकिन वहां मौजूद झोलाछाप अजय पाल वर्मा ने बिना किसी जांच या पर्ची के उन्हें इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही रघुनाथ की हालत बिगड़ने लगी।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : परशुराम मंदिर के सौंदर्यीकरण के तहत 23 अवैध मकानों पर चला बुलडोजर

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News: पैर से दबाकर की 7 साल के बेटे की हत्या, गांव में मचा कोहराम

इस स्थिति को देखते हुए झोलाछाप अजय पाल वर्मा उन्हें हमजापुर चौराहा स्थित एक अन्य क्लीनिक पर ले गया। पर जब स्थिति और गंभीर हो गई और लोगों ने पुलिस को बुलाने की बात कही, तो वह मरीज को वहीं छोड़कर भाग निकला। जब जालेंद्री देवी को घटना की जानकारी हुई तो वह तुरंत मौके पर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने पति का शव पड़ा देखा।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर झोलाछाप अजय पाल वर्मा के खिलाफ लापरवाही से मौत, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है और उन्होंने अवैध रूप से चल रहे झोलाछाप क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के खिलाफ बच्चों ने भरी हुंकार

यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूजः वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए एक माह तक तीन प्रवर्तन टीमों का गठन

Advertisment
Advertisment