Advertisment

शाहजहांपुर में Traffic police की बड़ी कार्रवाई, 31 अवैध ई-रिक्शा जब्त

शाहजहांपुर में पुलिस प्रशासन और आरटीओ विभाग ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान 31 अवैध ई-रिक्शा जब्त किए गए। यह कार्रवाई शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से की गई।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आरटीओ विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 31 से अधिक अवैध ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है।

यह अभियान सदर बाजार के खिरनीबाग चौराहे पर एआरटीओ इंदु भूषण पांडेय और ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय पांडेय के नेतृत्व में चलाया गया। पकड़े गए ई-रिक्शों में बिना रजिस्ट्रेशन वाले, नाबालिग चालकों द्वारा संचालित वाहन और अवैध रूप से माल ढुलाई करने वाले ई-रिक्शा शामिल हैं। जब्त किए गए सभी वाहनों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:आर्य महिला डिग्री कॉलेज में रेंजर्स शिविर का समापन,आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सेवा भाव का मिला प्रशिक्षण

अवैध ई-रिक्शा बने थे जाम का कारण

शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए अवैध ई-रिक्शा प्रमुख कारण बने हुए थे। प्रशासन ने पहले डेयरी मालिकों और ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की थी, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर में सजे परिषदीय विद्यालय, मिठाई, पुष्प वर्षा और स्कूल चलो रैली से सत्र की शुरुआत

पिछले वर्ष भी हुई थी सख्त कार्रवाई:

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी प्रशासन ने इसी तरह की कार्रवाई की थी, जिसमें 550 से अधिक ई-रिक्शों को सीज किया गया था और लगभग 18 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया था।

चेकिंग अभियान रहेगा जारी

एआरटीओ इंदु भूषण पांडेय ने बताया कि शहर के प्रमुख तिराहों और चौराहों पर नियमित रूप से चेकिंग अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और सड़कों को जाम मुक्त करना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर : उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए एसपी की रणनीतियाँ

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे, यूपी बना विकास का नया मॉडल: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

Advertisment
Advertisment